बड़ी खबर

राजस्थान : द्रौपदी मुर्मू के स्वागत कार्यक्रम में भिड़े दो बीजेपी नेता, बीच बचाव करते नजर आए केंद्रीय मंत्री

जयपुर । राष्ट्रपति (President) पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) बुधवार को जयपुर (Jaipur) पहुंचीं और राज्य के भाजपा सांसदों और विधायकों (BJP MPs and MLAs) से समर्थन मांगा। हालांकि यहां एक होटल में मुर्मू के स्वागत के लिए रखे एक कार्यक्रम से पहले पार्टी के दो बड़े नेताओं, राज्यसभा सदस्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के प्रवेश को लेकर कथित तौर पर गर्मागर्मी हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि बाद में दोनों नेताओं ने एक दूसरे को भाई बताते हुए कहा कि उनमें कोई मतभेद या मनभेद नहीं है।

राठौड़ ने किरोड़ी लाल को दी लहजा सुधारने की नसीहत
बता दें कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के स्वागत के लिए जयपुर की एक होटल में कार्यक्रम रखा गया था। इसमें कार्यकर्ताओं को एंट्री दिए जाने के मुद्दे पर मीणा नाराज दिखे। वह अपने लगभग 100 दर्शकों के साथ उस हॉल में पहुंचे जहां कार्यक्रम हो रहा था। वहां मौजूद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यकर्ताओं से अभिनंदन कार्यक्रम में पार्टी के नारे न लगाने को कहा। इसी दौरान मीणा की उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड से गर्मागर्मी हो गई। मीणा ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को जमकर खरी-खोटी सुनाई। जवाब में राठौड़ ने भी किरोड़ी को लहजा सुधारने की नसीहत दी। मीणा चिल्लाते नजर आए तो शेखावत उन्हें एक ओर लेकर गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


ऐसे हुई थी विवाद की शुरुआत
दरअसल, होटल क्लार्क्स आमेर में द्रौपदी मुर्मू के स्वागत कार्यक्रम में केवल उन्हीं नेताओं को एंट्री दी जा रही थी, जिनके पास बने हुए थे। किरोड़ीलाल आदिवासी जिलों के कुछ नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत के लिए पहुंचे थे। विवाद की शुरुआत एयरपोर्ट पर ही हो गई थी। किरोड़ीलाल मीणा के साथ आए आदिवासी नेताओं को पास नहीं होने का हवाला देकर कार्यक्रम में एंट्री नहीं देने की बात कही तो किरोड़ी लाल मीणा भड़क गए। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही बीजेपी के कुछ नेताओं को खरी खोटी सुनाई और यहां तक कह दिया कि चाटुकारों की भीड़ इकट्ठा कर रखी है। सैकड़ों किलोमीटर से चलकर आने वालों से पास पूछ रहे हैं।

उनके साथ आए कार्यकर्ताओं को जब एंट्री गेट पर रोका गया तो वे आगबबूला हो गए। किरोड़ी लाल आदिवासी नेताओं को अंदर लेकर पहुंच गए। इस दौरान कुछ नेताओं ने बीजेपी का झंडे ले रखा था, इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र ने झंडा बाहर रखने को कहा। शेखावत ने बीजेपी के पक्ष में नारेबाजी नहीं करने की भी नसीहत दे दी। इसके बाद किरोड़ीलाल और राजेंद्र राठौड़ के बीच हॉट टॉक हो गई।

कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं की आपसी तकरार पर ली चुटकी
कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बने हैं सब “कुर्सी” के दावेदार, उछाल कीचड़ कैसी ललकार। बढ़ रही है भाजपाई तकरार, जनता से नहीं इन्हें कोई सरोकार।’’

हालांकि मीणा ने सफाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘अभिनंदन के लिए डूंगरपुर-बांसवाड़ा व अन्य सुदूर इलाकों से जयपुर आए आदिवासी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला तो मेरे जैसे भावुक व्यक्ति को गुस्सा आना स्वाभाविक था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने आदिवासी भाई-बहनों की पीड़ा को राजेंद्र राठौड़ के सामने रखा। अपनों से अपनी बात नहीं कहता तो फिर किससे कहता? कोई कितनी भी कोशिश कर ले, मेरे और मेरे भाई राजेंद्र राठौड़ के बीच कोई मतभेद नहीं है, मनभेद होने का तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता।’’

राठौड़ ने भी इसके जवाब में ट्वीट किया, ‘‘अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान मेरा और किरोड़ी लाल मीणा के बीच बातचीत का वीडियो गलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है। किरोड़ी जी विगत 30 वर्षों से मेरे अभिन्न मित्र रहे हैं व भाई समान हैं। एक भाई के रूप में उन्होंने अपनी बात अधिकारपूर्वक व स्नेह के साथ कही।’’

Share:

Next Post

चीन के वैज्ञानिकों ने बनाई रोबोट मछली, समुद्र के अंदर खा जाएगी माइक्रो प्लास्टिक

Thu Jul 14 , 2022
बीजिंग। चीन के वैज्ञानिकों (scientists) ने माइक्रोप्लास्टिक खाने वाली एक मछली बनाई है। यह चावल के दाने से बहुत छोटे प्लास्टिक के टुकड़े खाने में सक्षम है। इसे समुद्र की सफाई के लिहाज(in terms of cleanliness) से बनाया गया है। काले रंग की यह रोबोटिक मछली (robotic fish) एक लाइट (रेडियोसक्रिय किरणों से उपचारित) की […]