भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी पुलिस ने रचा इतिहास, एक रात में दो हजार बदमाश राउंडअप किए

  • 11 सौ से अधिक पुलिस जवानों के साथ रात भर चली काम्बिंग गश्त

भोपाल। राजधानी में पुलिस ने एक बार फिर इतिहार रच दिया है। एक रात में पुलिस ने करीब दो हजार बदमाशों को धर दबोचा। इसमें 492 वारंटी, 11 सौ संपत्ति संबंधी अपराधी सहित निगरानी,हिस्ट्री शिटर और गुंडा सूची के बदमाश शामिल हैं। इसी के साथ 400 बदमाशों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के नोटिस थमाए गए हैं। एडिशन पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर के नेत्रित्व में एक बार फिर पुलिस ने नया रिकार्ड कायम किया है। अपराधी शहर छोड़कर भाग न सकें इसके लिए पुलिस ने शहर भर के में नाकेबंदी भी कर दी थी।



मालूम हो कि पिछले माह भी इस तरह की कार्रवाई में करीब 600 अपराधियों को एक रात में राउंडअप किया गया था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे कंट्रोल रूम में सभी थानों के प्रभारियों,सभी जोन के डीसीपी,एडीसीपी और एसीपी को बदमाशों पर कार्रवाई के लिए बुला लिया था। इसी के साथ सैकड़ो रिजर्व फोर्स के बल को भी यहां पहले से बुलाया जा चुका था। अधिकारियों की मौजूदगी में पूरा दस्ता तैयार करने के बाद एडिशनल सीपी ने पुलिस को एहम आदेश और निर्देश दिए और कार्रवाई के लिए रवाना किया। पुलिस जवानोंं को बीट स्तर पर बदमाशों की सर्चिंग के आदेश दिए गए थे। तमाम थाना क्षेत्रों में स्थाई वारंटियों,वारंटियों, निगरानी गुंडे और बदमाशों सहित संपत्ति संबंधी अपराधियों की सर्चिंग की। अचानक चलाए गए पुलिस के इस ऑपरेशन के बाद अपराधियों में अफरा-तफ री का महौल रहा। एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने बताया कि शहर के सभी थानों की पुलिस सहित 11 सौ जवान भोपाल की गली कूचों से लेकर मुख्य मार्गों तक बदमाशों की धर पकड़ का काम करते रहे। फ रार आरोपी सहित स्थाई वारंटी,वारंटी, हिस्ट्री शिटर, निगरानी बदमाश, गुन्डा सूची में शामिल हर एक बदमाश की सर्चिंग की जाती रही। इस प्रकार करीब दो हजार बदमाशों को राउंड अप किया गया। कंट्रोल रूम में तमाम डीसीपी और एडीसीपी इस कार्रवाई का सुपरवीजन कर रहे थे। इस पूरे ऑपरेशन का मकसद केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। जिससे शहर में अमन और शांति कायम रहे। बदमाशों में पुलिस का भय रहे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पुलिस ने सभी थानों में बदमाशों की परेड लगाकर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की थी।

Share:

Next Post

राजधानी में खाकी फिर हुई दागदार

Sat Mar 26 , 2022
अस्पताल में मासूम की संदिग्ध हालातों में मौत, पिता से बोले पुलिसकर्मी ले दे के खत्म कर दो मामला भोपाल। राजधानी के एक प्रायवेट अस्पताल में पांच महीने की मासूम की संदिग्ध हालातों में मौत के बाद पुलिस द्वारा अस्पताल प्रबंधन के कहने पर पीडि़त परिवार पर दबाव बनाने और मौत की सौदेबाजी कराने का […]