बड़ी खबर

राजनाथ ने आसियान देशों की बैठक में चीन को साफ कहा-संयम बरते

नयी दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज आसियान देशों (ASEAN countries) के रक्षा मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में चीन का नाम लिये बिना कहा कि सभी सदस्य देशों को संयम बरतना चाहिए और कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जाना चाहिए जिससे स्थिति जटिल बन जाये। चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में पिछले छह महीने से भी अधिक समय से चल रहे सैन्य गतिरोध के बीच श्री सिंह ने गुरूवार को वर्चुअल संवाद के दौरान चीनी रक्षा मंत्री की मौजूदगी में यह बात कही।

श्री सिंह ने वियतनाम के हनोई में आयोजित आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 14 वीं बैठक में कहा, “ परस्पर विश्वास तथा भरोसा बढाते हुए जब हम अपनी गतिविधियों में संयम बरतते हैं और इस तरह की कार्रवाई से बचते हैं जिससे स्थिति जटिल बन सकती है तो हमें क्षेत्र में लंबे समय तक शांति बनाये रखने में सफलता मिलेगी। ”

इस बैठक में दस आसियान देशों के साथ-साथ आठ सहयोगी देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। एडीडीएम प्लस मंच की यह दसवीं बैठक थी। इस मौके पर एक विशेष आयोजन भी किया गया जिसमें वियतनाम के प्रधानमंत्री नयूयेन जुआन और रक्षा मंत्री ने हिस्सा लिया। श्री सिंह ने इस विशेष सत्र को भी संबोधित किया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद क्षेत्र और दुनिया के लिए एक बड़ा अभिशाप है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को समर्थन देने तथा उसे आश्रय देने वाला तंत्र भारत के पडोस सहित अन्य जगहों पर अभी भी मौजूद है। उन्होंने आतंकवाद से जोरदार तरीके से मिलकर लड़ने की मजबूत प्रतिबद्धता का आह्वान करते हुए अंतर्राष्ट्रीय तंत्र को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया।

Share:

Next Post

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने में भारतीय कंपनियां अमेरिका, यूरोप से बहुत आगे

Thu Dec 10 , 2020
नई दिल्‍ली । कोविड-19 (Corona virus) सेे  चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत के बिजनेस संगठनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) अमेरिका, जापान और ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया है. प्राइसवाटरकूपर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कारोबारी कंपनियां और संगठन कोरोनावायरस को लेकर दृढ़ प्रतिज्ञ दिखे. इसके मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर […]