देश राजनीति

राज्यसभा चुनाव: सीट बचाने होटलों में शिफ्ट किए जा रहे कांग्रेसी विधायक

नई दिल्‍ली। राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिए 10 जून को वोट डाले जाएंगे, ऐसे में राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों में हलचल तेज शुरू हो गई है। राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में चुनाव को देखते हुए भाजपा (BJP) ने यहां प्रभारी नियुक्त कर दिया है तो वही राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) में क्रास वोटिंग के डर को देखते हुए अपने विधायकों को होटलों में शिप्‍ट करने की कवायद शुरू हो गई है!

बता दें कि राज्‍यसभा सदस्‍यों का कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है ऐसे में नए सदस्‍यों के लिए राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोट डाले जाएंगे, लेकिन उससे पहले तमाम राज्यों में समीकरण बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। खासतौर पर हरियाणा (Haryana) में मामला फंसा हुआ दिख रहा है। यहां कांग्रेस (Congress) को किसी भी तरह अपने विधायकों को एकजुट रखना पड़ रहा है, क्योंकि अगर एक भी वोट कम पड़ा तो सीट गंवानी पड़ सकती है जिसके चलते अब विधायकों को हरियाणा से छत्तीसगढ़ शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो चुकी है, इसी तरह मध्‍यप्रदेश में यह माहौल देखने को मिल रहा है, क्‍योंकि यहां तीन सीटों पर चुनाव होना एक भाजपा तो दूसरी कांग्रेस के निर्विरोध चुनना तय है, लेकिन तीसरी सीट पर चुनाव होना है ऐसे में अपने अपने विधायकों खरीद फरोस्‍त से बचाना मुश्किल है।



जबकि हरियाणा में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है। क्योंकि यहां जो पिक्चर बन रही है वो काफी दिलचस्प है। ये हालात इसलिए बने हैं, क्योंकि दो सीटों पर होने वाले चुनाव में तीन उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं। बीजेपी की तरफ से कृष्ण लाल पंवार ने नामांकन किया है, वहीं कांग्रेस ने अजय माकन को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन कांग्रेस के पूर्व नेता विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर चुनाव को रोचक बना दिया. शर्मा को बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी जेजेपी का समर्थन हासिल है।

हरियाणा में किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए 31 पहली वरीयता वाले वोटों की जरूरत है. वहीं कांग्रेस के पास भी इतने ही विधायक हैं। उधर बीजेपी के 41 विधायक हैं और 10 विधायक सहयोगी जेजेपी के पास हैं। 6 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी बीजेपी के पास है. ऐसे में कांग्रेस से अगर विधायक छिटकते हैं तो राज्यसभा सीट हाथ से निकल सकती है. बीजेपी की एक सीट तो तय है, वहीं दूसरी सीट पर अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा के बीच कांटे की टक्कर है।

Share:

Next Post

50 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक थे सिंगर KK

Thu Jun 2 , 2022
कोलकाता (Kolkata) में एक लाइव प्रोग्राम में हुए सीने में दर्द के बाद 53 साल के फेमस सिंगर केके (famous singer kk) का निधन हो गया। उनके अचानक इस दुनिया को अलविदा कह देने से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि केके (KK) ने साल 1999 में एलबम पल […]