बड़ी खबर राजनीति

PM मोदी के MSP बयान पर राकेश टिकैत ने कह डाली ये बड़ी बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने नए कृषि कानूनों के विरोध में बीते 74 दिनों से जारी आंदोलन को खत्म करने की किसानों से अपील की। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा, MSP था MSP है और MSP रहेगा।


ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हमने कब कहा कि एमएसपी समाप्त हो रहा है? हमने कहा कि एमएसपी पर एक कानून बनाया जाए। अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसान लाभान्वित होंगे।


अभी, एमएसपी पर कोई कानून नहीं है और किसानों को व्यापारियों द्वारा लूटा जाता है। राकेश टिकैत ने कहा, MSP पर कानून बने यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा। देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा। देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी। प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े उसके लिए यह मोर्चा धन्यवाद करेगा।

Share:

Next Post

Mumbai के बाद अब इतने Airports ऑपरेट करेगा Adani Group

Mon Feb 8 , 2021
नई दिल्ली। उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) में 23.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। AAHL ने 1,685.25 करोड़ रुपये में यह हिस्सेदारी दो विदेशी कंपनियों ACSA ग्लोबल लिमिटेड (ACSA) और बिड सर्विसेज डिवीजन (मॉरीशस) लिमिटेड (बिडवेस्ट) से खरीदी। इसके साथ ही अडानी कंपनी के […]