देश

राम मंदिर भूमि पूजन, सचिन पायलट ने दीं शुभकामनाएं

जयपुर । राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों और देशवासियों को बधाई दी है. सचिन पायलट ने अपने ट्वीट में जय श्रीराम भी लिखा है.

सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के सुअवसर पर समस्त देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम. पायलट का यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

हालांकि, सचिन पायलट पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि वे भाजपा में शामिल नहीं होंगे. गौरतलब है कि राजस्थान में सरकार के नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर सचिन पायलट ने बागी तेवर अपना लिए थे. इसके बाद जयपुर पहुंचे कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया था. पायलट को गहलोत कैबिनेट से भी बर्खास्त कर दिया गया था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना है. इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. पीएम मोदी 12.30 बजे शिलापट्ट का अनावरण कर भूमि पूजन के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. 12.44 बजे शुभ मुहूर्त में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया जाना है.

 

Share:

Next Post

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अपने 63 कर्मचारियों को बर्खास्त किया

Wed Aug 5 , 2020
इस्लामाबाद । पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) ने फर्जी डिग्री, गबन और ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में अपने 5 पायलटों समेत 63 कर्मचारियों को अब तक बर्खास्त कर दिया है । कंपनी से बाहर निकाले गए सभी कर्मचारियों को फर्जी लाइसेंस के साथ पकड़ा गया था । इस संबंध में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) […]