मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश विधानसभा में ‘रामराज’

भोपाल। भाजपा शासित राज्य गुजरात, राजस्थान, उप्र के बाद अब मप्र में राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा। इस प्रस्ताव के जरिए विधानसभा में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की जाएगी। सदन में मुख्यमंत्री अभिभाषण के दौरान भगवान राम से जुड़े स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की भी घोषणा कर सकते हैं।


ये राज्य ला चुके हैं प्रस्ताव
राम मंदिर को लेकर भाजपा शासित सभी राज्यों की विधानसभा में अभिनंदन प्रस्ताव लाया जाना है। इससे पहले गुजरात विधानसभा में अभिनंदन प्रस्ताव लाकर राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ हो चुकी है। राजस्थान विधानसभा में भी धन्यवाद प्रस्ताव आ चुका है। उप्र विधानसभा में भी धन्यवाद प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा होगी।

Share:

Next Post

रातभर चलता रहा परिषद हॉल को संवारने का काम

Fri Feb 2 , 2024
इंदौर। आज दोपहर में नगर निगम के नए परिषद हॉल का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोकार्पण करेंगे। इससे पहले परिषद हॉल को संवारने का काम कल से चल रहा था और रात 1 बजे तक कई अपर आयुक्त वहां डटे रहे। इस दौरान ठेकेदार के साथ पूरी टीम भी काम में जुटी रही। सुबह-सुबह पूरी […]