इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रातभर चलता रहा परिषद हॉल को संवारने का काम

इंदौर। आज दोपहर में नगर निगम के नए परिषद हॉल का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोकार्पण करेंगे। इससे पहले परिषद हॉल को संवारने का काम कल से चल रहा था और रात 1 बजे तक कई अपर आयुक्त वहां डटे रहे। इस दौरान ठेकेदार के साथ पूरी टीम भी काम में जुटी रही। सुबह-सुबह पूरी बिल्डिंग के आसपास के हिस्सों में कई कर्मचारियों की टीमें सफाई कार्यों में जुटी थीं।


नगर निगम के परिषद भवन का काम वर्षों से धीमी गति से चल रहा था और एक सप्ताह पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अफसरों के साथ दौरा कर काम पूरा कराने के निर्देश दिए थे। निगम के परिषद हॉल को पूरा कराने का काम तीन, चार दिनों से चल रहा था। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक कल रात कई अपर आयुक्त और निगम अधिकारी भी वहां मौजूद थे और काम पूरा कराने की मशक्कत में जुटे थे।

Share:

Next Post

झारखंड में चंपई सोरेन ने ली CM पद की शपथ, कैबिनेट मंत्री के रूप इन दो मंत्रियों ने शपथ ली

Fri Feb 2 , 2024
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ (oath of office) ली। इसके अलावा कांग्रेस (Congress) पार्टी के आलमगीर आलम (Alamgir Alam) और राजद (RJD) के सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) ने भी मंत्री के रूप में […]