मनोरंजन

कट बोलने के बाद भी एक-दूसरे को किस कर रहे थे Ranveer-Deepika, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

मुंबई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पसंदीदा कपल में से एक हैं। दोनों की फिल्में और जोड़ी खूब पसंद की जाती है। 14 नवंबर 2018 को कोंकणी रीति-रिवाजों से इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधे रणवीर और दीपिका की शादी को आज पांच साल हो गए हैं। दोनों अपने रिश्ते में काफी खुश हैं। बीते कुछ दिनों पहले ये अफवाह उड़ रही थी कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं, लेकिन कपल ने इसे झूठा साबित कर दिया था।

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले रणवीर-दीपिका की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। 2012 में संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला के सेट पर अंग लगा दे गाना फिल्माया जाना था। इस गाने के अंत में दोनों को इस एक किसिंग सीन फिल्माना था। गाने की शूटिंग चल रही थी, शूट के बाद डायरेक्टर ने कट बोला। लेकिन डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों एक-दूसरे को किस करते रहे। उस रात सेट पर करीब 50 लोग मौजूद होंगे और सब ये देखकर सन्न रह गए। इस किस के बाद ही कंफर्म हो गया कि दोनों प्यार में हैं।


एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के एक क्रू मेंबर ने बताया था कि दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो वह सेट पर एक-दूसरे को बेबी कहकर पुकारते थे। जब शूटिंग नहीं होती थी तो दोनों साथ में खाना खाते और वैनिटी वैन में एकसाथ घंटो वक्त बिताते थे। सभी को लगता था कि फिल्म खत्म होने के बाद ये इश्क ठंडा पड़ जाएगा। लेकिन जब दोनों को बाजीराव मस्तानी में फिर साथ देखा गया तब लगा कि ये प्यार तो दूर तक जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाजीराव की शूटिंग के समय रणवीर अपने सीन्स की शूटिंग के बाद सेट से नहीं जाते नहीं थे, वो दीपिका के लिए वहां रुके रहते थे। उनके लिए खुद से ज्यादा दीपिका का करियर मायने रखता था। वह पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने दीपिका को हॉलीवुड जाने की सलाह दी थी। रामलीला और बाजीराव मस्तानी के बाद रणवीर और दीपिका फाइनडिंग फैनी, पद्मावत और 83 में एकसाथ नजर आ चुके हैं।

Share:

Next Post

हवालाः 200 करोड़ की धांधली के सबूत मिले, 500 एजेंट सक्रिय, 15 बड़ी कंपनियां रडार पर

Mon Nov 14 , 2022
नोएडा। दिल्ली (Delhi), नोएडा (Noida) और लखनऊ (Lucknow) के पांच ठिकानों पर दबिश में आयकर विभाग (Income Tax Department) को हवाला कारोबार के बड़े नेटवर्क (Large network of hawala business) की जानकारी मिली है। बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद सहित देश के अलग-अलग राज्यों में काली कमाई को सफेद बनाने वाले 500 से ज्यादा एजेंट सक्रिय […]