विदेश

अमेरिका के इक्‍कीस राज्‍यों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण


वाशिंगटन । दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस में अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित रहे देश अमेरिका में आने वाले दिनों में भी संक्रमण का खतरा कम नहीं होने वाला नहीं है। खबर है कि देश के 21 राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में संक्रमण के और बढ़ने की चेतावनी दी है।

इन इक्‍कसीस राज्यों की लिस्ट में अलबामा, अलास्का, कोलोराडो, इडाहो, मेन, मिशिगन, मिनेसोटा, मोंटाना, नेवादा, न्यू जर्सी, न्यू मैक्सिको, नॉर्थ कैरोलिना, नॉर्थ कैरोलिना, ओरेगन, साउथ कैरोलिना, साउथ डकोटा, टेक्सास, यूटा, वाशिंगटन राज्य, विस्कॉन्सिन और व्योमिंग शामिल है। सीएनन विश्लेषण ने बताया कि प्रभावित राज्यों में पहले की तुलना में नए मामलों की संख्या में कम से कम दस फीसद या उससे अधिक की वृद्धि हुई है।

वाशिंगटन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (ईएचएमई) के निदेशक क्रिस मुरे ने कहा कि वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अब आने वाले समय में यहां पर संक्रमित मामलों की संख्या और बढ़ सकती है। हाल ही में आईएचएमई मॉडल ने नंबर और दिसंबर महीने में कोरोना के मामले बढ़ने पर आशंका जताई है। इस मॉडल के मुताबिक, यूएस में एक दिन में तीन हजार मौतें हो सकती है। जबकि अभी एक दिन में 765 मरीजों की मौत के रोज मामले सामने आ रही हैं।

पिछले हफ्ते अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथोनी फौसी ने कहा था कि प्रत्येक दिन देश में 40,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं और आने वाले दिनों में यह बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इसकी रोकथाम कि लिए हमें एहतियात रखना पड़ेगा।

वल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 33,837,708 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,012,578 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 25,143,031 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 7,406,146 मामले हैं, वहीं 210,785 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 4,648,683 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।

Share:

Next Post

विश्‍व में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 33,837,708 पर पहुंची

Wed Sep 30 , 2020
वॉशिंगटन । दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। स्‍थ‍िति इतनी गंभीर है कि एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं । इसे लेकर रोज ताजा आंकड़े प्रस्‍तुत करनेवाले वल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया […]