विदेश

पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद का बेटा लड़ेगा चुनाव! पार्टी का नाम ‘अल्लाह-हू-अकबर’

इस्लामाबाद। भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के बेटे तल्हा सईद ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. न्यूज 18 और न्यूज इन फ्रांस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाले आगामी 2024 के आम चुनाव में तल्हा सईद ने अल्लाह हू अकबर तहरीक पार्टी से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके लिए तल्हा सईद ने जोरदार तरीके से तैयारियां भी शुरू कर दी है.


आपको बता दें कि भारत सरकार ने हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को भी आतंकवादी घोषित कर दिया है. फिलहाल इस वक्त मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद जेल में बंद है, इसलिए उसकी पार्टी लश्कर-ए-तैयबा की भी कमान तल्हा सईद के हाथों में है.

हाफिज सईद के दामाद ने भी लड़ा था चुनाव
कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद का अपहरण कर लिया गया था. ऐसी जानकारी थी कि तल्हा सईद का अपहरण पेशावर से किया गया था. इसके बाद पाकिस्तान में पनाह ले रहे बाकी के आतंकियों की नींदे उड़ गई थी. हालांकि, अब ये दावा किया जा रहा है कि हाफिज सईद का बेटा चुनावी मैदान में किस्मत आजमाना चाहता है

Share:

Next Post

छोटे से गाँव से तय हुआ पूरी दुनिया का समय: जानिए GMT की कैसे हुई शुरूआत ?

Tue Nov 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। ग्रीनविच मीन टाइम (GMT), एक ऐसी इकाई जिससे दुनिया के समय का आकलन लागाया जाता है। आसान शब्दों में इसे औसत समय भी कहा जा सकता है, जिस 24 घंटे की अवधि में पृथ्वी अपनी धुरी पर 360 डिग्री घूमती है। इसका इतिहास वैसे तो काफी पुराना है, इंग्लैंड का एक […]