इस्लामाबाद। भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के बेटे तल्हा सईद ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. न्यूज 18 और न्यूज इन फ्रांस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाले आगामी 2024 के आम चुनाव में तल्हा सईद ने अल्लाह हू अकबर तहरीक पार्टी से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके लिए तल्हा सईद ने जोरदार तरीके से तैयारियां भी शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि भारत सरकार ने हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को भी आतंकवादी घोषित कर दिया है. फिलहाल इस वक्त मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद जेल में बंद है, इसलिए उसकी पार्टी लश्कर-ए-तैयबा की भी कमान तल्हा सईद के हाथों में है.
हाफिज सईद के दामाद ने भी लड़ा था चुनाव
कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद का अपहरण कर लिया गया था. ऐसी जानकारी थी कि तल्हा सईद का अपहरण पेशावर से किया गया था. इसके बाद पाकिस्तान में पनाह ले रहे बाकी के आतंकियों की नींदे उड़ गई थी. हालांकि, अब ये दावा किया जा रहा है कि हाफिज सईद का बेटा चुनावी मैदान में किस्मत आजमाना चाहता है
नई दिल्ली (New Delhi)। ग्रीनविच मीन टाइम (GMT), एक ऐसी इकाई जिससे दुनिया के समय का आकलन लागाया जाता है। आसान शब्दों में इसे औसत समय भी कहा जा सकता है, जिस 24 घंटे की अवधि में पृथ्वी अपनी धुरी पर 360 डिग्री घूमती है। इसका इतिहास वैसे तो काफी पुराना है, इंग्लैंड का एक […]
वेलिंग्टन। दुनिया में मानव जीवन को ध्रूमपान (Smoking) जैसी महामारी सबसे बड़ी समस्या है। इस महामारी से दुनिया में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है इसके बाद भी लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ता । स्मोकिंग (Smoking) की वजह से हर साल जान गंवाने वाले लोगों की संख्या कम करने […]
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के सिंध (Pakistan Sindh Assembly) में इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के नेताओं में आपस में ही मारपीट हो गई. सिंध की विधानसभा ( Sindh Assembly) में जब सत्र चल रहा था तब तहरीक ए इंसाफ पार्टी (Tehreek-e-Insaf Party) के नेताओं में जमकर लात-घूंसे चले. माहौल इतना भयावह हो गया कि […]
बीजिंग। अमेरिका(America) की अंतरिक्ष एजेंसी नासा(NASA) ने भारत, चीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के साथ अपने मंगल मिशन (Mangal Mission)का डाटा (Data) साझा(share) किया है। एजेंसी ऐसा इस वजह से किया है ताकि लाल ग्रह का चक्कर लगा रहे इन देशों के अंतरिक्ष यानों (Space Vehicles)की आपस में किसी तरह की […]