देश

राष्ट्रपति भवन में ‘आर्मी गार्ड बटालियन’ के औपचारिक बदलाव के गवाह बने कोविंद

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को राष्ट्रपति भवन में तैनात आर्मी गार्ड बटालियन के औपचारिक बदलाव के गवाह बने। सेरेमोनियल आर्मी गार्ड बटालियन के रूप में अपना साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पहली गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन ने आज सिख रेजिमेंट की छठी बटालियन को प्रभार सौंप दिया।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार, सेना की विभिन्न इन्फैंट्री इकाइयां रोटेशन के आधार पर राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल आर्मी गार्ड के रूप में कार्य करती हैं। सेना गार्ड बटालियन विभिन्न महत्वपूर्ण आयोजनों जैसे गणमान्य व्यक्तियों के लिए सम्मान समारोह, गणतंत्र दिवस परेड, स्वतंत्रता दिवस परेड, बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के अलावा राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल गार्ड ड्यूटी करती है।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार, समारोह के बाद पहली गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन और सिख रेजिमेंट की 6वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर राष्ट्रपति से मिलेंगे। राष्ट्रपति निवर्तमान बटालियन, पहली गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन के साथ भी बातचीत करेंगे।

Share:

Next Post

'बच्चन पांडे' में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे अक्षय कुमार और  अरशद वारसी 

Sat Nov 28 , 2020
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ काफी समय से चर्चा में हैं। कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। वहीं अब जब कोरोना काल में सरकार की तरफ से फिल्मों की शूटिंग पर से रोक हटा दी गई है, तो निर्माताओं ने भी फिल्म की शूटिंग को जल्द […]