भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

संत नगर में 20 फुट का होगा रावण दहन

  • इस बार दशहरे पर ना राम बारात निकलेगी ना आतिशबाजी होगी

संत नगर। उपनगर में इस बार दशहरे महोत्सव पर ना राम बारात निकलेगी न हीं रावण दहन के पूर्व आतिशबाजी होगी। दशहरा आयोजन करने वाली संस्था नव युवक सभा के पदाधिकारी इस चिंता में है कि दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में शासन के दिशा निर्देश अनुसार केवल 200 लोगों को ही बुलाना है वह कैसे संभव होगा। क्योंकि ऐसी स्थिति में संस्था दशहरा मैदान में प्रवेश पास भी बनवाकर बांट नहीं सकती है। क्योंकि इससे वे लोग नाराज हो जाएंगे जिन्हें प्रवेश पास नहीं मिलेगा। संस्था के महासचिव राजेश हिंगोरानी ने बताया कि भगवान श्री राम का विधिपूर्वक पूजन इस बार नवयुवक सभा भवन में ही होगा। यहां पर ही चंद लोगों की उपस्थिति में बुलाए गए विशेष अतिथि भगवान श्रीराम का पूजन करेंगे। जिन अतिथियों को आमंत्रित किया गया है उनमें मुख्य रूप से मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा प्रदेशव भाजपा के महासचिव भगवानदास सबनानी आदि शामिल हैं । उन्होंने बताया कि दशहरा महोत्सव मैं इस बार कबड्डी प्रतियोगिता भी नहीं रखी गई है वैसे हर वर्ष महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है लेकिन कोरोनावायरस के दुष्परिणामों को दृष्टिगत रखते हुए यह प्रतियोगिता भी निरस्त की गई है केवल 20 फुट का रावण दहन किया जाएगा।

औपचारिकता के लिए हो रावण दहन
कोरोना के दुष्परिणामों को देखते हुए ब्रह्मलीन कर्म योगी संत हिरदाराम साहिब के उत्तराधिकारी संत सिद्ध भाऊ सहित अनेक बुद्धिजीवी चाहते हैं कि दशहरे महोत्सव में भीड़ ना हो इसके लिए औपचारिकता अदा करने के लिए रावण का छोटा सा पुतला दहन किया जाए। हिंदू संस्कृति के अनुसार बाकी सब पूजा आराधना की जाए।

Share:

Next Post

टॉस हारना हमारे लिए फायदेमंद रहा : कोहली

Thu Oct 22 , 2020
अबू धाबी। कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली 8 विकेट से जीत पर खुशी जाहिर करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टॉस हारना उनकी टीम के लिए फायदेमंद रहा। इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वे निर्धारित 20 ओवरों […]