बड़ी खबर

रविशंकर प्रसाद ने नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को दी बधाई, ट्विटर पर सख्ती के लिए की तारीफ

नई दिल्ली। पूर्व सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को  नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को बधाई दी और नए आईटी नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर देने के लिए उनकी सराहना की। प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि अश्विनी वैष्णव ने भी माना है कि नए आईटी कानूनों को उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को और सशक्त बनाने एवं उनकी शिकायतों के निवारण के लिए डिजाइन किया गया है। मैं उनके द्वारा इस कानून को दिए गए समर्थन की प्रशंसा करता हूं।

बता दें कि इससे पहले आईटी मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने के ठीक बाद अश्विनी वैष्णव ने जोर देकर कहा था कि भारत में रहने वाले और काम करने वालों को देश के नियमों का पालन करना होगा। ट्विटर द्वारा नए आईटी नियमों को न मानने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब के उन्होंने कहा था कि जो कोई भारत में रहता है और काम करता है उसे देश के नियमों का पालन करना होगा।

जानिए अश्विनी वैष्णव के बारे में
गौरतलब है कि 15 नए कैबिनेट मंत्रियों में छठवें नंबर पर शपथ लेने वाले अश्विनी वैष्णव अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। करीब दो साल पहले उन्होंने राज्यसभा सांसद के रूप में संसद में कदम रखा था और अब कैबिनेट में अपनी पैठ कायम कर ली है। भाजपा के सूत्र बताते हैं कि तकनीक में उस्ताद 50 वर्षीय अश्विनी वैष्णव टीम मोदी के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में अपनी दक्षता की वजह से मौका मिला। बताया जाता है कि कोरोना महामारी के दौर में कई नीतियों के निर्धारण में उनकी भी अहम भूमिका रही।

वाजपेयी सरकार में भी दिखाई थी काबिलियत
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में अश्विनी वैष्णव उपसचिव रह चुके हैं। उस दौरान उन्होंने पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल को तैयार करने में विशेष योगदान दिया था। वहीं, जब वाजपेयी ने प्रधानमंत्री कार्यालय छोड़ा तो अश्विनी वैष्णव ने उनके निजी सचिव की भूमिका निभाई।

ट्विटर इंडिया ने नए शिकायत अधिकारी को किया नियुक्त
वहीं केंद्र सरकार के साथ आईटी नियमों को लेकर विवाद के बीच सोशल मीडिया जाइंट्स ट्विटर ने भारत में स्थानीय शिकायत अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। कंपनी ने विनय प्रकाश को नया शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। कल ही कंपनी की वेबसाइट पर इस नियुक्ति के बारे में सूचना दी गई।

Share:

Next Post

बारिश के मौसम में इन ड्रिंक्‍स का करें सेवन, सेहत के साथ स्किन में आएगा निखार

Mon Jul 12 , 2021
बरसात के मौसम में स्वास्थ्य के अलावा, स्किन और बाल भी प्रभावित होते हैं। इस मौसम में बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। उसके अलावा, स्किन (Skin) से जुड़ी समस्याएं भी शुरू होने लगती हैं। समस्याओं की रोकथाम के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं। लेकिन, डिटॉक्स ड्रिंक्स (detox drinks) की मदद से मॉनसून […]