खेल

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट विकेटों में हरभजन को पीछे छोड़ बनाया ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली। कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच(Kanpur Test) में भारतीय टीम(Indian Team) की जीत हुई है. एक बार फिर भारतीय स्पिनर्स (Indian spinners) ने कमाल किया है. इसी मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन(Indian off-spinner Ravichandran Ashwin) ने इतिहास रच दिया. रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने हरभजन सिंह (Harbhajan singh) को पछाड़ा है.
हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने अपना रिकॉर्ड टूटने पर रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) को बधाई दी है. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शानदार रिकॉर्ड की बधाई. ऐसे ही चमकते रहो.



हरभजन सिंह (Ravichandran Ashwin) ने इसके अलावा कहा कि मुझे उम्मीद है रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) आगे भी देश को मैच जिताते रहेंगे. उन्होंने कभी भी नंबर-गेम में विश्वास नहीं किया. मैंने अपने वक्त में देश के लिए बेहतर करने की कोशिश की और अब रविचंद्रन अश्विन भी ऐसा ही कर रहे हैं.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह के नाम कुल 417 विकेट दर्ज हैं, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन ही ये रिकॉर्ड तोड़ा है. भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, जिनके खाते में कुल 619 विकेट हैं.
हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी बयान दिया. मैच के बाद अश्विन बोले कि मुझे पता है कि इस तरह के नंबर्स लगातार चर्चा में रहते हैं, राहुल द्रविड़ हमें कहते हैं कि आपने कितने भी विकेट लिए या रन बनाए कोई मायने नहीं रखते हैं, सिर्फ यादें रह जाती हैं.

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
अनिल कुंबले- 619 विकेट
कपिल देव- 434 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 419 विकेट
हरभजन सिंह- 417 विकेट

Share:

Next Post

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron की पहली तस्वीर आयी सामने, वैज्ञानिकों ने बताएं चिंता के कारण

Mon Nov 29 , 2021
नई दिल्ली। दुनिया कोरोना वायरस(corona virus) के प्रकोप से ठीक से संभल भी नहीं पाई है कि इस वायरस के नए वैरिएंट (corona new variant) ओमिक्रॉन (Omicron) ने दुनिया भर में सनसनी फैलाने का काम किया है. दक्षिण अफ्रीका(South Africa) में मिले इस वैरिएंट (variant) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने […]