खेल

Ravindra Jadeja का WTC Final में बड़ा कारनामा, दिग्गजों की फेहरिस्त में लिखवाया नाम

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में ऑलराउंडरों को रोल काफी अहम होता है. हर टीम चाहती है कि उसके पास अच्छे से अच्छे ऑलराउंडरों हों. भारत के पास भी एक ऐसा ही बेहतरीन ऑलराउंडर है जो इस समय शानदार फॉर्म में है. ये खिलाड़ी है रवींद्र जडेजा. भारतीय टीम इस समय लंदन के द ओवल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है और इस मैच में भी जडेजा ने अपना शानदार खेल दिखाया है और वह दिग्गजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.

भारत की स्थिति हालांकि इस मैच में अच्छी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया ने उस पर शिकंजा कस लिया है. टीम ने तीन दिन का खेल खत्म होने तक 296 रनों की बढ़त ले ली थी. यहां से भारत के लिए जीत हासिल करना बेहद मुश्किल है. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस मैच में संघर्ष करते दिख रहे थे लेकिन जडेजा ने टीम को संभालने की पूरी कोशिश की.

उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम में योगदान देने की कोशिश की.जडेजा ने पहली पारी में एक विकेट लिया था. भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो ऑस्ट्रेलिया ने उसके दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. टीम पर संकट था और ऐसे में जडेजा ने टीम को संभालते हुए 48 रनों की पारी खेली और अजिंक्य रहाणे के साथ 71 रनों की साझेदारी की.


इसके बाद जडेजा ने दूसरी पारी में भी तीसरे दिन तक दो विकेट ले लिए थे. उन्होंने स्टीव स्मिथ को आउट किया था और इसके अलावा उन्होंने ट्रेविस हेड को भी पवेलियन भेजा. इन दोनों ने पहली पारी में शतक जमाए थे. इसी के साथ जडेजा आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में 200 से ज्यादा रन और 10 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में आ गए हैं. जडेजा से पहले ये काम सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस, रवींद्र जडेजा ने किया था.

जडेजा ने दूसरी पारी में स्मिथ को आउट किया था. स्मिथ भारतीय गेंदबाज के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. ये टेस्ट मैचों में आठवीं बार था जब जडेजा ने स्मिथ को अपना शिकार बनाया हो. इसी के साथ वह टेस्ट में स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. जडेजा के साथ इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन भी स्मिथ को टेस्ट में आठ बार आउट कर चुके हैं. इन दोनों से आगे रविचंद्रन अश्विन और स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जो नौ-नौ बार स्मिथ का शिकार कर चुके हैं.

Share:

Next Post

Odisha Train Crash: ट्रैक के पास पड़े कोच से आई बदबू, रेलवे बोला- अंडे सड़ रहे हैं शव नहीं

Sat Jun 10 , 2023
ओडिशा: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे ने सभी को हैरान कर दिया था. इस हादसे में 288 लोगों की जान चल गई. इस हादसे के लगभग एक सप्ताह के बाद स्थानीय लोगों ने शिकायत की है. उनका कहना है कि बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास एक क्षतिग्रस्त कोच से बदबू आ रही है. […]