बड़ी खबर व्‍यापार

आरबीआई 10 हजार करोड़ रुपये के प्रतिभूतियों की करेगा खरीद-बिक्री

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत 10 सितम्‍बर को 10 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की एक साथ खरीद और बिक्री करेगा।

रिजर्व बैंक ने इससे पहले 31 अगस्त को घोषणा की थी कि वह बाजार में बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के लिए ओएमओ के तहत 10 हजार करोड़ रुपये प्रत्येक की दो किस्तों में कुल मिलाकर 20 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री करेगा।

आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि पहली नीलामी 10 सितंबर, 2020 को होनी तय की गई है। रिजर्व बैंक ने कहा कि वह कुल मिलाकर 10 हजार करोड़ रुपये की तीन प्रतिभूतियों की बिक्री करेगा, जबकि इतनी ही राशि की तीन प्रतिभूतियों की खरीदारी करेगा। इसके साथ ही नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा।

रिजर्व बैंक ने कहा कि दूसरी नीलामी 17 सितम्‍बर को आयोजित की जाएगी। इस बाजार परिचालन के तहत दीर्घकाल में परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों को खरीदा जाता है, जबकि निकट भविष्य में परिपक्व हाने वाली सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री की जाती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भय का माहौल पैदा कर रही है तृणमूल : दिलीप

Tue Sep 8 , 2020
कोलकाता। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के विष्णुपुर थाना इलाके में भाजपा की महिला नेता पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक हिंसा से पूरे राज्य में भय और प्रतिहिंसा का वातावरण पैदा हो रहा है। वह नहीं जानते हैं कि […]