व्‍यापार

RBI के गवर्नर ने आम लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने Digital Rupee को लेकर आम लोगों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है. शक्तिकांत दास ने कहा कि आम लोगों के लिए इसी महीने ई-रुपये (E-rupee) में लेनदेन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल Digital Currency का पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभी ट्रायल किया जा रहा है और इसमें केवल 9 बैंक शामिल किए गए हैं. बता दें कि बैंकों को सरकारी प्रतिभूतियों (government securities) में द्वितीयक बाजार लेनदेन के निपटान के लिए इसका इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है. बैंकों ने मुद्रा के नए रूप का उपयोग करते हुए पहले दिन 275 करोड़ रुपए के बांड का कारोबार किया और ई-रुपये के ट्रायल का रिटेल पार्ट (Retail part of E-Rs trial) इसी महीने लॉन्च किया जाएगा

RBI के गवर्नर का कहना है कि अभी डिजिटल रुपी को केवल 9 बैंकों के लिए जारी किया गया है, लेकिन जल्द ही आम लोग भी डिजिटल रुपए का फायदा उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही ई-रुपये की सुविधा आम लोगों के लिए भी उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है. इसके साथ रही डिजिटल रुपये की पारदर्शिता को बरकरार रखने पर भी काम चल रहा है और जल्द ही देशभर में इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा. शक्तिकांत दास ने कहा है कि ग्लोबल इकोनॉमी इस समय बड़े बदलाव से गुजर रही है और सभी बड़े देश अपनी मौद्रिक नीतियों में बदलाव कर रहे हैं. ऐसे में भारत भी इस पर तेजी से काम कर रहा है.


महंगाई के लक्ष्य से चूकने के लिए आरबीआई द्वारा सरकार को लिखे जाने वाले पत्र को जारी न करने से पारदर्शिता से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया गया है. मूल्य स्थिरता, निरंतर विकास और वित्तीय स्थिरता परस्पर अनन्य नहीं होनी चाहिए. भारत आज दुनिया के लिए लचीलापन और आशावाद की तस्वीर पेश करता है. सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) ट्रायल का रिटेल पार्ट इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि डिजिटल रुपये को लांच करने को लेकर हम कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं. इसे आम ग्राहकों को उपलब्ध कराने से पहले सभी पहलुओं की जांच कर लेना चाहते हैं. इस करेंसी के आने के बाद बिजनेस सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. यही कारण है कि फिलहाल डिजिटल रुपये को लांच करने को लेकर कोई डेडलाइन नहीं बना रहे, लेकिन हमारी कोशिश होगी नवंबर में ही इसे आम ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करा सकें.

Share:

Next Post

2 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

Wed Nov 2 , 2022
1. बॉम्बे डाइंग समेत 82 कंपनियों पर 22.64 करोड़ रुपये का जुर्माना, 45 दिन में करना होगा भुगतान पूंजी बाजार नियामक सेबी (capital markets regulator sebi) ने बॉम्बे डाइंग, सनस्टार रियल्टी और रेलिगेयर फिनवेस्ट के मामले में 82 कंपनियों और इनसे जुड़े लोगों पर 22.64 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। मंगलवार को सेबी ने […]