बड़ी खबर व्‍यापार

आरबीआई ने पीएनबी पर 1.8 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना

-आईसीआईसीआई बैंक पर भी 30 लाख का जुर्माना लगाया

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) (Punjab National Bank (PNB)) पर 1.8 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने बुधवार को कहा कि नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर इन दोनों बैंकों पर ये जुर्माना लगाया गया है।

आरबीआई ने जारी एक बयान में बताया कि पीएनबी के निगरानी मूल्यांकन को लेकर सांविधिक जांच-पड़ताल की गई थी। बैंक रेग्युलेटर ने यह जांच-पड़तान 31 मार्च 2019 को वित्तीय स्थिति के संदर्भ में की थी। इस जांच के दौरान और विभिन्न दस्तावेजों पर गौर करने के बाद आरबीआई ने पाया कि पीएनबी के गिरवी रखे शेयर के संबंध में उसके प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है।


रिजर्व बैंक ने आईसीआईसीआई के मामले में कहा कि उसने बैंक की 31 मार्च 2019 की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में निगरानी मूल्यांकन को लेकर सांविधिक जांच-पड़ताल की थी। आरबीआई ने जांच में पाया कि बचत खातों में न्यूनतम राशि नहीं रखने के लिए शुल्क लगाने से संबंधित निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके बाद बैंक ने दोनों बैंकों पर यह जुर्माना लगाया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः पंचायत चुनावों में पर्यवेक्षण के लिए रिटायर्ड अधिकारी प्रेक्षक नियुक्त

Thu Dec 16 , 2021
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन (Panchayat elections) के पर्यवेक्षण के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। भारतीय प्रशानिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने बुधवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया […]