खेल

आरसीबी स्पिनरों ने की कोहली की तारीफ,कहा-खास विकेट पर हमेशा खुली छूट देते हैं

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल और शाहबाज अहमद ने कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि कोहली हमेशा इस बात को लेकर स्पष्टता प्रदान करते हैं कि किसी खास विकेट पर किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है।

आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस जोड़ी ने कहा कि विराट कोहली हमेशा इस बात को लेकर स्पष्टता प्रदान करते हैं कि किसी खास विकेट पर किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है।

अहमद ने कहा “विकेट यहां धीमी गति से आ रहे हैं, गेंद बल्ले पर नहीं आ रही है। मैं विराट भाई से इस बारे में चर्चा कर रहा हूं कि मैं इन विकेटों पर किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर सकता हूं। मैं अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर समान रूप से ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।” ।

चहल ने कहा, “जब भी मैं विराट भाई के पास जाता हूं, तो वह मुझसे कहता है कि मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करूं। विराट भाई ने मुझे कहा कि वे जल्दी से जल्दी गेंदबाजी करें। ये विकेट बहुत धीमी गति से हैं।”

बता दें कि आरसीबी तीन मौकों पर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है, लेकिन अभी भी उसके प्रशंसकों को खिताब जीतने का इंतजार है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

उधर हाईकोर्ट ने फीस मुकर्रर की, इधर फीस जमा न करने पर किसी भी विद्यार्थी का एडमिशन निरस्त नहीं करने का आदेश जारी

Wed Sep 2 , 2020
इन्दौर। जबलपुर हाईकोर्ट ने स्कूल फीस के मामले में अभिभावकों के पक्ष में फैसला देते हुए केवल ट्यूशन फीस वसूलने का अंतरिम आदेश जारी किया, वहीं जिला शिक्षाधिकारी ने कहा कि फीस जमा न करने पर किसी भी विद्यार्थी का एडमिशन निरस्त नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम फैसले में कहा कि निजी […]