मनोरंजन

Asha Bhosle Birthday: ऐसे शुरू हुई थी आर.डी. बर्मन और आशा भोसले की म्यूज़िकल लव स्टोरी, जानिए कपल से जुड़ी खास बातें

नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारतीय (Indian) सिनेमा की दुनिया में संगीत (music) को नया आयाम देने वाले आर.डी. बर्मन (RD barman) किसी पहचान के मोहताज (needy) नहीं है। आज भी लोग उनके गाने सुनना पसंद (Like) करते हैं। उस जमाने में बर्मन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट (superhit) गानों के साथ दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। आर.डी. बर्मन की ज़िंदगी जितनी दिलचस्प थी, उतनी ही दिलचस्प थी उनकी लव स्टोरी। आज हम आपको केवल आर.डी. बर्मन ही नहीं बल्कि आशा भोसले से जुड़ी कुछ खास बातों को बताने वाले हैं।


आर.डी. बर्मन और आशा भोसले की पहली मुलाकात थी खास
कपल की पहली मुलाकात की बात करें तो वह रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई थी। उस समय इंडस्ट्री में आशा भोसले ने अच्छी पहचान बना ली थी। जबकि आरडी बर्मन मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन के टीएनज बेटे थे। वहीं इस मुलाकात के लंबे समय के बाद आरडी बर्मन ने फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ के लिए आशा भोसले से गाने के लिए संपर्क किया था।

आशा भोसले और पंचम दा की शादी का सफर
उस दौरान आशा भोसले और पंचम दा दोनों की पहली शादी टूट चुकी थी। संगीत कपल को करीब ला रहा था। इस दौर में दोनों ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए। हालांकि, कपल की शादी तक का सफर कपल के लिए आसान नहीं था। शादी के लिए आरडी बर्मन को लंबा इंतजार करना पड़ा था।

शादी के 14 साल बाद दुनिया को कहा अलविदा

शादी के 14 साल बाद ही पंचम दा 54 साल की उम्र में इस दुनिया से चले गए। ऐसे में उनके जाने के बाद आशा भोसले काफी ज्यादा टूट गई थी। वहीं एक इवेंट के दौरान खुद आशा भोसले ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है। एक बार जब आर.डी. बर्मन और आशा भोसले की लड़ाई हुई तो कपल एक- दूसरे से बात नहीं कर रहे थे। इतना ही नहीं 15 दिनों तक आशा अपने बच्चों के साथ रहने चली गई थी। जब कपल रिकॉर्डिंग स्टूडियो में मिले तो एक दूसरे की और से बात नहीं कर रहे थे। वहीं जब यह गाना बजा- ‘ जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मकाह, वो फिर नहीं आते.. वह फिर नहीं आते। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को देखा और बोला हम क्यों झगड़ते हैं। आशा भोसले ने खुद यह स्टोरी अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Share:

Next Post

LPG के दाम घटाने के बाद मोदी सरकार देगी और राहत, पेट्रोल-डीजल इतने रुपये प्रति लीटर होगा सस्ता!

Wed Sep 6 , 2023
नई दिल्ली। आम लोगों को बढ़ी महंगाई से राहत देने के लिए मोदी सरकार (Modi government) एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज (JM Financial Institutional Securities) की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू एलपीजी (domestic lpg) की कीमतों में हालिया कटौती के बाद, केंद्र सरकार दिवाली के आसपास पेट्रोल, डीजल (petrol, […]