इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रेडीमेड व्यापारी ने फांसी लगाई, जिम्मेदारों के नाम लिखे

इंदौर। एक रेडीमेड कारोबारी (readymade businessman) ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आत्महत्या (suicide) से पहले उसने एक सुसाइड नोट (suicide note) भी लिखा था, जिसमें मौत के जिम्मेदारों के नाम तथा आत्महत्या करने का कारण लिखा।


एरोड्रम पुलिस (aerodrome police) ने बताया कि नवीन पिता हरस्वरूप वर्मा निवासी रामबली नगर (rambali nagar) के शव को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल (MY hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। नवीन ने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें भास्कर, शिवराम और केशव पिता भास्कर से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि विवाद कोई मकान बैंक में गिरवी रखकर उसे छुड़ाने की बात को लेकर था। नवीन ने सुसाइड नोट में भी यह भी लिखा कि इसी के चलते उसने बाजार से काफी कर्ज ले लिया था। यह लोग उसे रुपया नहीं दे रहे थे। नवीन ने अन्य लेनदारों से कर्जा भी ले रखा था, जो उसे घर पर आकर जान से मारने की धमकी देते और उसकी मोहल्ले में बदनामी करते थे। अंत में उसने दो परिचितों पीयूष और गिरधारी को परिवार का ध्यान रखने को कहा, वहीं अन्य को नसीहत दी कि आय से अधिक कर्ज नहीं करना।


एमबीबीएस की छात्रा को सहपाठी कर रहे थे ब्लैकमेल, जान दी
एमबीबीएस की तैयारी कर रही एक छात्रा को उसके सहपाठी छात्र और छात्रा परेशान व ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे दु:खी होकर उसने आत्महत्या कर ली।


राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र (rajendra nagar police station area) स्थित सिलिकॉन सिटी (silicon city) में रहने वाली हिरन्या पिता कृष्णा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता कृष्णा ने बताया कि बेटी बालाजी कोचिंग ( balaji coaching) में एमबीबीएस (mbbs) की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी। उसके साथ हर्ष और शीतल भी पढ़ते थे। कुछ दिनों से हिरन्या ने कोचिंग बंद दी। पिता का आरोप है कि कोचिंग के दौरान उसके साथ पढऩे वाली एक छात्रा और छात्र ने उसके कुछ फोटो खींच लिए थे, जिनमें कैफे में सिगरेट पीना और अन्य प्रकार के फोटो थे। इन फोटो के दम पर दोनों उसे ब्लैकमेल करने लगे। कहने लगे कि तेरे घरवालों को यह फोटो दिखा देंगे। पिता का यह भी कहना है कि हम ग्रामीण संस्कृति से हैं, बदनामी के डर से बेटी ने यह कदम उठा लिया। हालांकि ब्लैकमेल करने की बात की घरवालों को पहले से जानकारी थी। घरवालों ने हिरन्या को समझाया भी कि ऐसे फोटो से कुछ नहीं होता, लेकिन उसका तनाव कम नहीं हुआ।

Share:

Next Post

MP में मिश्नरीज स्कूलों में धर्मांतरण की गतिविधियों पर खुफिया पुलिस की नजरें, इसलिए पड़ी जरूरत

Mon May 16 , 2022
भोपाल। भोपाल शहर में रविवार को एक क्रिश्चियन व्यक्ति के स्कूल में धर्मांतरण की कोशिश की घटना के बाद अब मध्य प्रदेश में मिश्नरीज स्कूलों पर पुलिस की खुफिया नजरें लगा दी गई हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए हैं मिश्नरीज स्कूलों में पढ़ाई के साथ धर्मांतरण की गतिविधियों के संचालन को लेकर […]