बड़ी खबर

लोगों को 5 रुपए में भरपेट भोजन खिला रहे हैं असल जिंदगी के हीरो रोहित विनायक


जालौन । असल जिंदगी के हीरो (Real Life Hero) रोहित विनायक (Rohit Vinayak) लोगों (People) को 5 रुपए में (In 5 Rupees) भरपेट भोजन खिला रहे हैं (Is Feeding Lot of Food) । इस महंगाई के दौर में 5 रुपये में जहां एक कप चाय मिलना मुश्किल है उतने ही रुपये में लोगों को पेट भर भोजन उपलब्ध कराना बड़ी बात है। यह बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के दौरान कही थी। इसके अलावा रोहित विनायक ने कोरोना काल में लोगों को मुफ्त एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई। कोरोना काल में जब लोग घरों में कैद थे तब रोहित ने सड़क पर उतरकर लोगों जमकर मदद की थी।


दरअसल, पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस आजादी पर कुर्बान होने वाले देश के हीरोज को हम सलामी दे रहे हैं। ठीक, वैसे ही हमारे आसपास कुछ हीरो ऐसे भी हैं, जो समाज के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर रहे हैं। जालौन के रहने वाले रोहित विनायक उन्हीं में से एक हैं, जो कोरोना काल से ही उरई के जिला महिला अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को रोजाना 5 रूपये में भोजन खिला रहे हैं।

असल जिंदगी में समाज में कई ऐसे किरदार होते हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर समाज में बदलाव लाते हैं। ऐसे लोगों की प्रेरणा और मेहनत एक बेहतर समाज का निर्माण करती है। ऐसे ही समाज के हीरो हैं रोहित विनायक, जो कोरोना काल जैसे हालातों में एक योद्धा बनकर सामने आए और लोगों के लिए एक नजीर पेश की। ऐसे में एक सलाम समाज के इन हीरोज को हम सभी देशवासियों की तरफ से बनता ही है।

रोहित पेशे से चित्रकार हैं और अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सम्मान हासिल किया है। बुंदेलखंड वासी होने के नाते रोहित बुंदेली कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना चाहते हैं, जिसमें वो काफी हद तक सफल भी रहे हैं। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी जब जालौन दौरे पर आए थे तब रोहित विनायक के द्वारा बनाई हुई बुंदेली पेंटिंग को पीएम मोदी को भेंट के रूप में दिया गया था, वहीं खुद पीएम ने बुंदेली कला की सराहना भी की थी।

Share:

Next Post

उद्धव ठाकरे को एक झटका देंगे एकनाथ शिंदे, मुंबई में खुलेगा एक और शिवसेना भवन

Fri Aug 12 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक और झटका देने जा रहे हैं। पहले शिवसेना के दो-तिहाई विधायकों और सांसदों को अपने पाले में लाने के बाद शिंदे मुंबई के दादर में एक और शिवसेना भवन खोलने जा रहे हैं। हालांकि पहले यह माना जा रहा था कि शिंदे बालासाहेब […]