टेक्‍नोलॉजी

Realme ने भारत में लॉन्‍च की पहली सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत

नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपनी नई Realme TechLife ने अपनी पहली सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन भारत में लॉन्च कर दी है। Realme की इस वॉशिंग मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एंटी बैक्टीरियल सिल्वर आयन वॉश टेक्नोलॉजी दी गई है यानी इस पर बैक्टीरिया का असर नहीं होगा। यह वॉशिंग मशीन हार्ड वॉश फीचर के साथ आती है। इसके अलावा इसमें जेट स्ट्रीम क्लिनिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

Realme TechLife सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की कीमत शुरुआती कीमत 10,990 रुपये है यानी इस कीमत में 8 किलोग्राम क्षमता वाली मशीन मिलेगी, वहीं 8.5 किलोग्राम क्षमता वाली मशीन की कीमत 11,190 रुपये रखी गई है। रियलमी की इस वॉशिंग मशीन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।


Realme TechLife सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के फीचर्स की बात करें तो कपड़ों की धुलाई के लिए इसमें जेट स्ट्रीम टेक्नोलॉजी दी गई है। इसे बिजली बचत के लिए BEE 5 स्टार रेटिंग मिली है। एंटी बैक्टीरियल सिल्वर आयन को लेकर दावा है कि यह किसी भी कीमत पर बैक्टीरिया को पनपने नहीं देगा यानी इंफेक्शन की कोई जगह नहीं है।

इस वॉशिंग मशीन में 1400RPM का एयर ड्रायर है जो कि एक हेवी मोटर के साथ आता है। इस मशीन में कॉलर स्क्रबर भी है। मशीन की बॉडी प्लास्टिक की है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। रियलमी की वॉशिंग मशीन का मुकाबला भारतीय बाजार में थॉमसन जैसी नई कंपनियों से होगा।

Share:

Next Post

सस्ती होगी शराब.. देसी का पाव अब 75 के बजाय 60 रु. में मिलेगा

Wed Mar 30 , 2022
– 1 अप्रैल से शराबियों की होगी बल्ले-बल्ले – अंग्रेजी शराब के रेट में भी कमी, बियर अब 140 रुपए तक बिकेगी इंदौर, संजीव मालवीय। पंकज उधास (Pankaj Udhas) की गजल ‘हुई महंगी बहुत ही शराब कि…थोड़ी-थोड़ी पीया करो’ अब उलटी साबित हो जाएगी। शराब 1 अप्रैल से 20 प्रतिशत सस्ती हो रही है, जिसका […]