टेक्‍नोलॉजी

Realme ने लॉन्‍च किए दो नए दमदार स्‍मार्टफोन, 108 MP कैमरे के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स

नई दिल्ली । टेक कंपनी Realme ने लंबे समय के इतंजार के बाद आखिरकार घरेलू मार्केट में Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro दोनों फोन में 5G का सपोर्ट दिया गया है और दोनों फोन में डुअल बैंड वाई-फाई है। Realme 10 Pro+ में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसके साथ 2,160Hz प्लस विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग है और 800 निट्स की ब्राइटनेस है। इनमें से एक फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है।


Realme 10 Pro+ की स्पेसिफिकेशन
Realme 10 Pro+ में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जो कि 61 डिग्री कर्व्ड है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ Mali-G68 GPU और स्टैंडअलोन 5जी है। Realme 10 Pro+ में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme 10 Pro+ में एंड्रॉयड 13 के साथ Realme UI 4.0 है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें X-axis लिनियर वाइब्रेशन मोटर भी है।

Realme 10 Pro की स्पेसिफिकेशन
Realme 10 Pro में 6.72 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 680 निट्स है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की UFS 2.2 स्टोरेज है। इस फोन में डुअल रियर कैमरे हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है।

Realme 10 Pro+, Realme 10 Pro की कीमत
Realme 10 Pro+की शुरुआती कीमत 1,699 चीनी युआन यानी करीब 19,500 रुपये रखी गई है और इस फोन को नाइट, ऑसियन और स्टालाइट कलर में खरीदा जा सकता है। वहीं Realme 10 Pro की शुरुआती कीमत 1,599 चीनी युआन 18,500 रुपये है। इसे भी नाइट, ऑसियन और स्टालाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन की बिक्री चीन में 24 नवंबर से शुरू होगी और भारत में भी ये फोन जल्द ही आएंगे।

Share:

Next Post

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो' यात्रा राजस्‍थान में बदल सकती है अपना रास्‍ता!, जानिए वजह

Fri Nov 18 , 2022
जयपुर। कांग्रेस पार्टी (Congress Party ) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) अब इस समय महाराष्ट्र (Maharashtra) में है, इसी बीच राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर दिए बयान के बाद उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है और उनका विरोध भी रहा है। आपको […]