टेक्‍नोलॉजी

अक्टूबर में Realme लेकर आ रही Realme Q3s फोन, जानें किन खूबियों से होगा लैस

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme का अगला लेटेस्‍ट Realme Q3s स्मार्टफोन कंपनी का आगामी स्मार्टफोन होगा, जिसे अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी खुद Realme China के वाइस प्रेसिडेंट Wan Wei Derek ने दी। केवल लॉन्च ही नहीं बल्कि वाइस प्रेसिडेंट ने यह भी जानकारी दी है कि यह फोन मौजूदा Realme Q3 5G का अपग्रेड वर्ज़न होगा। बता दें, रियलमी क्यू3 फोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 48 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

Realme China के वाइस प्रेसिडेंट Wan Wei Derek ने चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए जानकारी दी है कि Realme Q3s स्मार्टफोन को अगले महीने यानी अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया जाएगा। अपने पोस्ट के जरिए उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने Realme Q4 या फिर Realme Q5 की जगह रियलमी क्यू3एस मोनिकर को ही चुना। दरअसल, कंपनी इस साल के सेकेंड हाफ में केवल Q सीरीज़ के तहत 1 ही फोन लॉन्च करेगी और वो होगा Realme Q3s।

उन्होंने यह भी कहा कि यह नए जनरेशन का मिड-रेंज फोन होगा, जो कि स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही यह फो मौजूदा Realme Q3 5G का अपग्रेड वर्ज़न होगा।



Realme Q3 स्‍मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी क्यू3 5जी फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। Realme Q3 5G फोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें Adreno 619 जीपीयू के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी क्यू3 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/1.8 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.3 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और एफ/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.1 है।

कनेक्टिविटी के लिए रियलमी क्यू3 5जी फोन में डुअल-मोड 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर में जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरो सेंसर और एक्सलेरोमीटर मौजूद हैं। Realme Q3 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन के डायमेंशन 162.5×74.8×8.8mm और वज़न 189 ग्राम है।

Share:

Next Post

भारत में धूम मचानें आज आ रहा Samsung का ये फोन, देखें क्‍या मिलेंगे फीचर्स

Wed Sep 29 , 2021
नई दिल्ली। दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung आज यानी 29 सितंबर को भारत में अपना नया फोन Galaxy F42 5G लॉन्च करने वाली है। इससे पहले देश में स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। 91Mobiles के रिटेल सोर्स के मुताबिक, Galaxy F42 5G 6GB + 128G और 8GB + 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध […]