टेक्‍नोलॉजी

ट्रिपल रियर कैमरा और 50W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme के दो दमदार फोन लॉन्‍च, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां


इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme अपने दो जबरदस्‍त फोन Realme GT Neo Flash Edition और Realme Q3 Pro Carnival Edition को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों ही फोन क्रमश: Realme GT Neo और Realme Q3 Pro के बदले हुए अवतार हैं। Realme ने GT Neo को इस साल मार्च में लॉन्च किया था, जबकि Realme Q3 सीरीज़ को चीन में पिछले महीने लॉन्च किया जा चुका है। Realme GT Neo Flash Edition में स्टैंडर्ड रियलमी जीटी नियो की तुलना में कुछ अपग्रेड्स दिए गए हैं इसके अलावा यह दो कलर वेरिएंट में आता है। ठीक इसी तरहRealme Q3 Pro Carnival Edition में स्टैंडर्ड रियलमी क्यू3 प्रो की तुलना में कुछ बदलाव पेश किए गए हैं, जैसे कि प्रोसेसर आदि।

Realme GT Neo Flash Edition और Realme Q3 Pro Carnival Edition फोन कीमत
Realme GT Neo Flash Edition की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,400 रुपये) है, यह दाम फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है, यह फोन नए Dawn कलर में आता है, जिसमें ब्लैक स्ट्राइप बैक में मौजूद है। इसके अलावा इसमें फाइनल फैंटेसी, गीक सिल्वर और हैकर ब्लैक कलर ऑप्शन भी मौजूद है।



Realme Q3 Pro Carnival Edition की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,500 रुपये) है, यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन में मौजूद कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसमें आपको कैसल इन द स्काई और ब्लैक क्लैवर फॉरेस्ट (नामों का अनुवाद) विकल्प मिलते हैं।

दोनों ही फोन के नए मॉडल्स की प्री-बुकिंग Realme China वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है और इसकी सेल 1 जून से शुरू होगी। फिलहाल, इन फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

Realme GT Neo Flash Edition खास फीचर्स
Realme GT Neo Flash Edition फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू बॉडी रेशियो मौजूद है। वहीं, यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए Realme GT Neo Flash Edition फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा है। f/2.3 लेंस, 119 डिग्री Fov व अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.5 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह सेटअप आपको रियलमी जीटी नियो फोन में भी मिलेगा।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस फोन में डुअल मोड 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर में जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, इस फोन के साथ आपको 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं बल्कि 50 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 158.5×73.3×8.4mm और भार 179 ग्राम है।

Realme Q3 Pro Carnival Edition खास फीचर्स
Realme Q3 Pro Carnival Edition फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर-एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट, 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी 5जी प्रोसेसर से लैस है। जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी Realme Q3 Pro Carnival Edition फोन में रियलमी क्यू3 प्रो के समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, वहीं f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.5 है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-मोड 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। साथ ही फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 50 वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट मिलेगा। फोन का डायमेंशन 159.1×73.4×7.9mm और भार 174 ग्राम है।

Share:

Next Post

अपोलो के साथ चोइथराम और बॉम्बे हॉस्पिटल में भी 1 जून से लगेगी वैक्सीन

Wed May 26 , 2021
कल सरकारी केन्द्रों पर 35 हजार को वैक्सीन… आज शाम 18+ में ऑन स्पॉट बुकिंग का भी होगा फैसला इंदौर।  दो दिन वैक्सीनेशन नहीं है और कल 35 हजार को वैक्सीन लगाई जाना है, जिसमें 18+ में 27 हजार और 45+ में 8 हजार को वैक्सीन लगेगी। वहीं आज शाम यह भी तय होगा कि […]