इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में रेड अलर्ट, बारिश के बीच मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) के आसमान पर सुबह से छाए बादल दोपहर से बूंदें बरसा रहे हैं। मौसम विभाग (weather department) ने दो दिन पहले ही इंदौर में आज बारिश (rain) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था लेकिन पिछले कुछ घंटे से हो रही बारिश के बीच विभाग ने अब रेड अलर्ट (red alert) जारी कर दिया है। मौसम केंद्र भोपाल में इंदौर के साथ ही धार, खरगोन, रतलाम, बड़वानी और उज्जैन में भी अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है।


तेज बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने इंदौर सहित उक्त जिलों में गरज बरस के साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक भी इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अरब सागर में बने चक्रवाती घेरे के कारण उस ओर से आ रही नमी भरी हवाओं के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है यह बदलाव अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा इस दौरान प्रदेश में ठंड का असर भी बढ़ता नजर आएगा।

Share:

Next Post

सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए हैदराबाद से मंगाया गया प्लाज्मा कटर - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Sun Nov 26 , 2023
उत्तरकाशी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे (Trapped in Silkyara Tunnel) 41 मजदूरों को निकालने के लिए (To Rescue 41 Laborers) हैदराबाद से (From Hyderabad) मंगाया गया (Ordered) प्लाज्मा कटर (Plasma Cutter) । सिलक्यारा सुरंग हादसे के 14वें दिन भी फंसे हुए 41 मजदूरों को […]