बड़ी खबर

Lawrence Bishnoi गैंग के गैंगस्टर्स के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, विदेश में छिपे हैं आरोपी

नई दिल्ली। इंटरपोल ने दो गैंगस्टर्स के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। जिन गैंगस्टर्स के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है, उनमें विक्रमजीत सिंह और कपिल सांगवान का नाम शामिल है। विक्रमजीत सिंह के जहां संयुक्त अरब अमीरात और कपिल सांगवान के ब्रिटेन में छिपे होने की आशंका है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी के तहत गैंग के सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है।


लॉरेंस बिश्नोई का नाम हाल के समय में कई बड़े हत्याकांड में सामने आया है। ऐसे में बिश्नोई और उसके गैंग के खिलाफ चल रहे मामलों की जांच एनआईए को सौंपी गई है। लॉरेंस बिश्नोई कई सालों से जेल में बंद है लेकिन वह जेल से ही अपना नेटवर्क चलाता है और उसके कई सहयोगी उसके इशारे पर विभिन्न हत्याकांड को अंजाम देते हैं। विदेश में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग को संचालित कर रहा है और मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इसी गैंग का नाम सामने आया था।

Share:

Next Post

एक घंटे ज्यादा काम कर नर्सिंग अधिकारियों ने चेताया

Thu Jul 6 , 2023
चिकित्साकर्मियों ने किया अनूठा प्रदर्शन मांगों को लेकर हुए लामबंद, हड़ताल पर जाएंगे इंदौर। चुनावी बिगुल बजते ही सरकार ने उपहारों का पिटारा खोल दिया है। आम जनता को जहां बड़े-बड़े तोहफे दिए जा रहे हैं, लाड़ली बहना योजना, सीखो- कमाओ योजना (Ladli Bahna Scheme, Learn-Earn Scheme) के माध्यम से अपने हक में फैसले के […]