टेक्‍नोलॉजी

Redmi 9 Power स्‍मार्टफोन चार कैमरे के साथ भारत में लांच, जानें कीमत व फीचर्स


आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । Xiaomi ने अपना दमदार स्‍मार्टफोन Redmi 9 Power को शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi 9 Power को 22 दिसंबर को अमेज़न और मी.कॉम पर सेल किया जाएगा। Redmi का नया फोन दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आया है। बेस मॉडल में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल रहा है जबकि हाई एंड वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है। कंपनी ने स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प भी रखा है। आप माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

Redmi 9 Power स्‍मार्टफोन कीमत :
Redmi 9 Power के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 10,999 रखी गई है जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 11,999 में पेश किया गया है। स्मार्टफोन चार रंगों माइटी ब्लैक, ब्लेजिंग ब्लू, फिएरी रेड और इलैक्ट्रिक ग्रीन कलर में आया है। स्मार्टफोन को अमेज़न, मी.कॉम और मी होम स्टोर्स तथा ऑफलाइन पार्टनर के स्टोर्स पर सेल किया जाएगा।

Redmi 9 Power स्‍मार्टफोन फीचर्स :
Redmi 9 Power में 6.53 इंच की FH+ ड्रॉप डिस्प्ले दी गई है और इसे कोरनिंग गोरीला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिज़ाइन की बात करें तो Redmi phone अच्छा दिखाई देता है और बढ़िया टेक्स्चर्ड बैक के और विब्रेंट कलर ऑफर करता है। बैक पैनल पर रेडमी लोगो दिया गया है। कैमरा सेटअप और पूरा डिज़ाइन फोन को क्लीन और प्रीमियम लुक देता है।

कैमरा और अन्‍य फीचर्स :
की बात करें तो Redmi 9 Power के बैक पर चार कैमरा दिए गए हैं जबकि फोन के फ्रंट पर सिंगल कैमरा दिया गया है। रियर पैनल पर 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, इसके अलावा फोन में 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेन्सर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन पर 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 द्वारा संचालित है जिसे Adreno 610 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि डिवाइस को एंडरोइड 11 का अपडेट मिलेगा या नहीं।
Redmi 9 Power is की खासियत इसकी 6000mAh बैटरी है जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में USB Type C पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर और AI फेस अनलॉक मिल रहा है।

Share:

Next Post

​टाइगर हिल पर तैनात सैनिक हिमस्खलन में शहीद

Fri Dec 18 , 2020
नई दिल्ली ​। जम्मू-कश्मीर के ​​द्रास सेक्टर में ​तैनात ​​भारतीय सेना का ​एक ​जवान ​हिमस्खलन में शहीद हो गया​।​ यह घटना ​​​​टाइगर हिल इलाके में ​​हुई जहां ​​​महाराष्‍ट्र के बुलढाणा जिले​ के निवासी सैनिक पर ​अचानक ​​बर्फ ​का ढेर आ गिरा​ और वह उसमें दब​ गया । ​काफीखोजबीन के बाद बर्फ के नीचे सैनिक का […]