भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नकली खाद-बीज बेचने वालों पर दर्ज कराएं FIR

  • मिलीभगत में शामिल अफसरों को करें निलंबित

भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) के निर्देश पर कृषि विभाग (Agriculture Department) की इंदौर संभागीय टीम ने खण्डवा (Khandwa) में नकली खाद, बीज और दवाई विक्रेताओं पर छापामार कार्यवाही की। पटेल (Patel) ने किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाली कम्पनियों के विरुद्ध एफआरआई (FIR) करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने नकली खाद, बीज और दवाई के गोरख धंधे में सम्मिलित अधिकारियों के विरुद्ध भी निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। पटेल ने बताया है कि नकली खाद, बीज और दवाई के कारोबारियों को पकडऩे और किसानों को धोखाधड़ी (Fraud) से बचाने के लिये जिला, संभाग और प्रदेश स्तर पर विशेष टॉस्क फोर्स (Task Force) बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि खण्डवा (Khandwa) में बालाजी सीड्स (Balaji Seeds), प्रगति एग्रो सीड्स और उत्तम सीड्स द्वारा नकली बीजों की टेगिंग किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर इंदौर संभागीय कार्यालय की टीम को खण्डवा भेजकर छापामार कार्यवाही की गई।

विक्रेताओं पर करें कार्रवाई
पटेल ने बताया कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नकली दवाई और खाद, बीज का व्यापार करने वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने नकली बीजों के व्यापार में लिप्त व्यापारियों और कारोबारियों को सहयोग करने में उप संचालक कृषि, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी इत्यादि की संलिप्तता पाई जाने पर निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

Share:

Next Post

Colleges में प्रवेश दिलाने में MP 23वें नंबर पर

Sat Jun 5 , 2021
नीति आयोग की रिपोर्ट में सामने आया तथ्य 18-23 वर्ष के 21.5 प्रतिशत छात्र ही कॉलेज में ले रहे प्रवेश भोपाल। प्रदेश में उच्च शिक्षा (Higher education) को लेकर ज्यादातर स्टूडेंट्स (Students) की दिलचस्पी नहीं है या फिर किसी अन्य कारण से कॉलेज (College) में एडमिशन (Admission) नहीं ले रहे हैं। यही वजह है कि […]