बड़ी खबर व्‍यापार

रिलायंस जियो को पहली तिमाही में 4,335 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी (Private Sector Telecom Company) रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) (First quarter (April-June)) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। रिलायंस जियो को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में मुनाफा 23.8 फीसदी (Profit up 23.8 per cent) बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये (Rs 4,335 crore) पर पहुंच गया है।


रिलायंस जियो ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23.8 फीसदी बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये रहा है। इसी तरह कंपनी का राजस्व पहली तिमाही में उम्मीद से ज्यादा 21,873 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, जून तिमाही में कंपनी की नेट इनकम उम्मीद से कम 10,964 करोड़ रुपये रही है। इसके अलावा जियो का मार्जिन इस दौरान 50.60 फीसदी की तुलना में 50.13 फीसदी रहा।

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के शुद्ध लाभ में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में करीब 24 फीसदी का उछाल आया है। इसी तरह मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जियो की परिचालन आय यानी राजस्व 21.5 फीसदी बढ़कर 21,873 करोड़ रुपये रहा है।

जियो का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही का स्कोर कार्ड ऐसे समय में आया है, जब देश का दूरसंचार बाजार 5जी सेवाओं के आगमन के लिए तैयार है। दरअसल, 5जी सेवा अल्ट्रा-हाई स्पीड (4जी से करीब 10 गुना तेज) है। इसकी नीलामी 26 जुलाई से शुरू होने वाली है, जिसमें लगभग 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72 गीगाहर्ट्ज ब्लॉक को रखा जाएगा। इसके लिए जियो ने 14 हजार करोड़ रुपये ईएमडी राशि जमा कराया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आरआईएल को जून तिमाही में 17,955 करोड़ रुपये का मुनाफा

Sat Jul 23 , 2022
-कंपनी का मुनाफा 46 फीसदी उछलकर 17,955 करोड़ रुपये पर नई दिल्ली। देश और निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी (largest private sector company) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) (First quarter (April-June)) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। आरआईएल का मुनाफा (RIL’s Profits) वित्त वर्ष 2022-23 की […]