विदेश

आर्थिक संकट में पाकिस्तान को राहत, दो अरब डॉलर का कर्ज रोलओवर करेगा चीन

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों बर्बादी की कगार पर खड़ा है। आर्थिक संकट (Economic Crisis) से हालात इतने खराब हैं कि लोग आटे दाल के लिए सड़कों पर लड़ रहे (People fighting streets for flour and pulses) हैं। पाकिस्तान की ऐसी हालात को देखते हुए आईएमएफ (IMF) ने भी कर्ज देने से मना कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान की इस संकट की घड़ी में चीन (China) एक बार फिर उसके लिए संकटमोटक बनकर आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने पिछले हफ्ते मेच्योर हुए दो अरब डॉलर के कर्ज को रोलओवर (Rollover the loan of two billion dollars) करने का फैसला किया है।


इसके तहत चीन ने पाकिस्तान को कर्ज लौटाने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया है जो कि डूबते को तिनके का सहारा जैसा है। पाकिस्तान के लिए यह काफी बड़ी राहत है। अगर चीन भी अपने कर्ज को वापस मांगने पर अड़ जाता तो पाकिस्तान हालात और ज्यादा बुरी हो सकती थी। वहीं पाकिस्तान आईएमएफ से 1.1 अरब डॉलर की बेलआउट किश्त की मांग कर रहा है।

पाक वित्त मंत्री इशाक डार ने की घोषणा
पाक वित्त मंत्री इशाक डार ने बताया कि मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि इसे 23 मार्च को लागू कर दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित दस्तावेज पूरे कर लिए गए हैं। पाकिस्तान के कर्ज को रोलओवर करने को लेकर चीन की सरकार और चीनी केंद्रीय बैंक ने कोई टिप्पणी नहीं की है। डार की टिप्पणी इस कर्ज के परिपक्व होने की पहली आधिकारिक घोषणा थी। इशाक डार ने लेकिन इस रोलओवर लोन के मेच्योर होने की तारीख और अन्य शर्तों के बारे में नहीं बताया।

बताया गया कि विशेष रूप से पाकिस्तान और चीन ने हाल ही में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की है और राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग, द्विपक्षीय व्यापार, आर्थिक और वित्तीय सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पर्यटन और लोगों से लोगों के संबंधों को बढ़ाने और मजबूत करने पर सहमत हुए हैं।

Share:

Next Post

जज दिनेश चंद्र शुक्ला ने सुनाई थी गैंगस्टर अतीक को उम्रकैद की सजा, जानिए इनके बारे में...

Sat Apr 1 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । गैंगस्टर (Gangster) से नेता बने अतीक अहमद (ateek Ahmed) को उम्रकैद की सजा और दो गुनहगारों को एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाने वाले जज दिनेश चंद्र शुक्ला (Judge Dinesh Chandra Shukla) को अब वाई कैटेगरी की सुरक्षा (Y category security) दी गई है. फैसला सुनाने से पहले तक […]