व्‍यापार

रक्षाबंधन के दिन आम जनता को राहत, पेट्रोल-डीजल के रेट में मामूली गिरावट

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज (रविवार) यानी 22 अगस्त के पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं. यूं तो ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं, लेकिन अगर आज के भाव की बात करें तो इंडियन ऑयल (IOCL) के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में मामूली गिरावट आई है.

लेटेस्ट रेट अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है, जबकि डीजल की कीमत में भी 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई (Mumbai) में डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 107. 66 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि बीते 35 दिनों से पेट्रोल के भाव स्थिर थे. अब पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है.

आज बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

शहर पेट्रोल    डीजल
दिल्ली 101.64 89.07
मुंबई 107.66 96.64
कोलकाता 101.93 92.13
चेन्नई 99.32 93.66
बेंगलुरु 105.13 94.49
भोपाल 110.06 97.88
इंदौर 110.19 98.02
रांची 96.53     94.02
लखनऊ 98.70 89.45
पटना 104.10 94.86

बता दें कि कल यानी शनिवार से पहले लगातार तीन दिन तक डीजल (Diesel) के दामों में कटौती हुई थी. हालांकि, पेट्रोल के रेट  36 दिन यानी एक महीने से अधिक लंबे समय से स्थिर थे. इससे पहले पेट्रोल के भाव में आखिरी बार 17 जुलाई को बदलाव हुआ था. जबकि 18 जुलाई से पेट्रोल की कीमतें स्थिर थी.


एक सप्ताह में 80 पैसे सस्ता हुआ डीजल

बीते 18 अगस्त से 20 अगस्त तक डीजल (Diesel) की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की रोजाना कमी हुई है. इसके बाद आज (22 अगस्त) चौथी बार डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इस तरह से अब तक डीजल 80 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है.

प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Share:

Next Post

Rakhi Offer: रक्षाबंधन के मौके पर Paytm और Amazon Gift Card पर पाएं रोमांचक ऑफर्स और आकर्षक कैशबैक

Sun Aug 22 , 2021
नई दिल्ली। राखी (Rakhi) या रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक माना गया है. यह त्योहार पूरे भारत में हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दौरान बहनें अपने भाइयों की समृद्धि और लंबी आयु के लिए उनकी कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधती हैं. वहीं भाई भी […]