इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कुछ मुहूर्त शेष फिर Marriages के लिए लम्बा इंतजार

नए साल में अप्रैल से शुरू होंगे शुभ-विवाह मुहूर्त, 37 दिन बजेगी शहनाई
इंदौर। पिछले लम्बे लॉकडाउन में टली शादियों की धूम धाम अभी भी लगातार जारी है। 14 दिसंबर तक वैवाहिक समारोह होगे फिर 15 दिसम्बर से 14 जनवरी तक मलमास की शुरुआत होगी और सभी तरह के शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी। नए साल में शादियां भी अप्रैल माह में शुरू हो सकेंगी।
नए साल 2021 में जनवरी से मार्च तक गुरु व शुक्र के अस्त रहने के कारण विवाह आदि के शुभ मुहूर्त नहीं हैं। हालांकि16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त है जिनमें विवाह होते हैं, लेकिन गुरु-शुक्र अस्त होने के कारण इस दिन भी विवाह उचित नहीं कहा जा सकता। इसके बाद 22 अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक 38 दिन मुहूर्त रहेंगे। अप्रैल में 5 दिन, मई में 12, जून में 7, जुलाई में 3, नवंबर में 5 और दिसंबर में 5 शुभ मुहूर्त रहेंगे।वर्ष 2020में देवशयनी एकादशी के बाद 25 नवंबर से विवाह तो प्रारंभ हो गए, लेकिन विवाह के मुहूर्त अत्यंत कम थे। चातुर्मास समाप्त होने के बाद से 25 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक विवाह के केवल 13 ही शुभ मुहूर्त हैं। जिनमें नवंबर में 3 और दिसंबर में 10 मुहूर्त हैं।

मार्च तक मुहूर्त नहीं
अगले साल 2021 में जनवरी से लेकर मार्च तक तारा अस्त रहने से विवाह के मुहूर्त नहीं हैं. अप्रैल, मई, जून और जुलाई में कुल 38 मुहूर्त हैं. इसके बाद चातुर्मास शुरू हो जाएगा और फिर चार माह तक विवाह नहीं किया जा सकेगा।

14 जनवरी तक मलमास
25 नवंबर को तुलसी पूजा पर तुलसी और सालिग्राम का विवाह कराने के बाद शुभ संस्कारों की शुरुआत हुई थी। नवंबर में तीन मुहूर्त ही श्रेष्ठ थे, दिसम्बर माह में गिनती के मुहूर्त 14 तक है। इसके बाद 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास रहेगा।

नए साल की शुरूआत में देव गुरु रहेंगे अस्त
नये साल 2021 में 7 जनवरी से 15 फरवरी के बीच देव गुरु अस्त रहेंगे। इसके बाद होलाष्टक और फिर 14 मार्च से 14 अप्रैल तक पुन: मीन मलमास रहेगा. इसलिए अप्रैल के पहले पखवाड़े तक कोई मुहूर्त नहीं है. महज अप्रैल, मई, जून और जुलाई में ही कुछ श्रेष्ठ मुहूर्त होंगे. इसके बाद चातुर्मास शुरू हो जाएगा। तीन माह लगातार रोक लगने से गर्मियों में शादियों की फिर धूमधाम रहेगी।

Share:

Next Post

मैं गुंडों को साफ कर रहा हूं, आप शहर साफ रखें

Sun Dec 6 , 2020
स्वच्छताा सेवा सम्मान समारोह में बोले शिवराज भोपाल। स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अलग ही अंदाज में नजर आए। स्वच्छता सेवा सम्मान के दौरान स्वच्छता कार्य में लगे कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता है वहां प्रसन्नता होती है। उन्होंने कहा कि मैं इन दिनों […]