देश

अब रिमोट वोटिंग

बाहर गए मतदाताओं के लिए

जो जहां से वहां से वोट डाल सकेगा…

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रवासी वोटरों यानी अपने शहर से बाहर जाने वाले लोगों  के लिए  मतदान की नई प्रक्रिया शुरू की है जिसके तहत रिमोट  वोटिंग का प्रावधान किया गया है। आयोग ने रिमोट वोटिंग मशीन के अवलोकन के लिए  16 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों को बुलाया है।  इस वोटिंग प्रक्रिया के तहत अब ऐसे वोटर जो मतदान के दौरान दूसरे राज्यों या शहरों में रहते हैं उन्हें वोटिंग के लिए अपने गृह नगर आने की आवश्यकता नहीं होगी और वे जहां रह रहे हैं वहीं से रिमोट के माध्यम से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सकेंगे। गौरतलब है कि मतदान के दौरान हजारों की संख्या में लोग इसलिए वोट डालने से वंचित हो जाते हैं जो अपने गृह नगर में नहीं रहते हैं या बाहर  किसी काम से जाते हैं। इनमें विशेषकर नौकरीपेशा लोग होते हैं इस कारण मतदान का प्रतिशत कम रह जाता है। इस प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने रिमोट वोटिंग का प्रावधान लागू किया  है।

Share:

Next Post

अब MP में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नए साल से हवाई यात्रा से होगी 

Thu Dec 29 , 2022
भोपाल ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की घोषणा के अनुरूप मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister’s Pilgrimage Scheme) में अब बस और रेल यात्रा के बाद हवाई यात्रा (air travel after train travel) के द्वारा भी बुजुर्गों को दूरस्थ तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएंगी। नए वर्ष में पहवाई तीर्थ […]