खेल

राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के बीच अनबन की खबरें मीडिया की उपज: अरूण धूमल

धर्मशाला। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल (BCCI treasurer Arun Dhumal) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid) और कैप्टन विराट कोहली (Captain Virat Kohli) के बीच अनबन की खबरों को महज मीडिया की उपज बताया है। उन्होंने कहा कि हकीकत में ऐसा कुछ नही है। कोच द्रविड़ और कोहली के बीच संबध सामान्य हैं। जोकि एक कोच और कैप्टन के बीच होने चाहिए।

धर्मशाला में एचपीसीए की एजीएम की बैठक में हिस्सा लेने आए बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने यह बात पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में कही। उन्होंने कहा कि कोहली इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं और वहां वह अपनी टीम के साथ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरिज की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें मीडिया द्वारा ही फैलाई जाती हैं जबकि अंदर की सच्चाई कुछ ओर ही होती है।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की 16वीं वार्षिक सामान्य बैठक को लेकर बताया कि बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। वर्ष 2021-22 के दौरान हिमाचल के क्रिकेटरों की बेहतरी के लिए भी कई निर्णय लिए गए।


उन्होंने कहा कि हिमाचल के क्रिकेटर खासकर महिला क्रिकेटरों ने एक बेहतर काम किया है। खिलाड़ियों को मिल रही बेहतर सुविधाओं के चलते हिमाचल की सुषमा वर्मा सहित कई अन्य महिला खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल रही हैं। इसी तरह ऋषि धवन भी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में भी हिमाचली क्रिकेटरों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी ताकि उनका प्रदर्शन और भी बेहतर हो सके।

उधर धर्मशाला में आयोजित एजीएम की बैठक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आरपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल भी मौजूद रहे। बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए क्रिकेट से जुड़े कई महत्वपूर्ण लिए गए। वहीं मार्च में भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरिज के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 15 मार्च को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। यह मैच डे-नाइट होगा।

सीजन 2021-22 के दौरान एचपीसीए की पुरुष सीनियर टीम ने जहां 26वां जेपी अत्रे ममोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट जीता है। वहीं महिला सीनियर टीम ने भी चंडीगढ़ में आयोजित चैथा रामा अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। प्रतियोगिता जीतने के बाद धर्मशाला लौटी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सुषमा वर्मा सहित अन्य खिलाड़ियों को बीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने हिमाचली शाॅल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान जीती गई ट्राॅफी को भी उठाया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश का बेहतर वातावरणः मंत्री सखलेचा

Mon Dec 20 , 2021
इंदौर। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा (Minister Omprakash Sakhlecha) ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश (Industrial investment in the state) का बेहतर वातावरण है। औद्योगिक विकास के लिये राज्य शासन द्वारा पूरी मदद दी जा रही है। राज्य शासन औद्योगिक मित्र नीति के तहत कार्य […]