ज़रा हटके

Republic Day 2022 : इस बार गणतंत्र दिवस की परेड आधा घंटे देरी से होगी

हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी 2022 को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है, किन्‍तु वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी कई प्रोटोकॉल (protocol) के तहत समारोह मनाने का फैसला किया गया है, जबकि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड (republic day parade) आधा घंटा देरी से शुरू होगी।

कोरोना प्रोटोकॉल व श्रृद्धांजलि सभा के चलते परेड शुरू होने में देरी होगी। आजादी के 75 वर्ष में पहली बार ऐसा हो रहा है कि परेड आधा घंटा देरी से शुरू होगी। दूसरी तरफ गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी (बम) मिलने से गणतंत्र दिवस की परेड को सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। हालत ये है कि परेड रूट की बम निरोधक दस्ते से दिन में दो बार चेकिंग करवाई जा रही है। इस बार सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों की चंपे-चंपे पर नजर रखी जा रही है।

इस संबंबंध में नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड आधा घंटा देरी से शुरू होगी। हर वर्ष परेड सुबह दस बजे शुरू होती थी, मगर इस बार साढ़े दस बजे शुरू होगी। झांकियां लालकिले तक जाएंगी, जबकि दस्ते (टुकडिय़ां) नेशनल स्टेडियम पर ही रूकेंगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बार कोरोना प्रोटोकाल व श्रृद्धाजलि सभा के कारण परेड देरी से शुरू होगी।



अभी परेड का जो अभ्यास चल रहा है उसमें भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। झांकियां व दस्ते में शामिल जवान व कलाकारों को किसी से मिलने नहीं जा रहा है और न ही उनके पास किसी को जाने दिया जा रहा है। वह बस में आते हैं और अभ्यास में शामिल होकर वापस बस से चले जाते हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में शाहिद हुए पुलिसकर्मियों को इंडिया गेट पर श्रृद्धाजलि दी जाएगी। इस कारण परेड लेट होगी। दूसरी तरफ गाजीपुर फूलमंडी में आईईडी मिलने से इस बार सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है।

वहीं आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए राजपथ व परेड रूट पर सुरक्षा को बहुत की कड़ा कर दिया गया है। परेड रूट व राजपथ लॉन आदि पर बम निरोधक दस्ते से दिन में दो-दो बार चेकिंग करवाई जा रही है। ऐसा न हो कि कोई बम रख गया हो, इसके लिए पूरे एरिया की दो बार तलाशी ली जाती है। सुरक्षा को कितना कड़ा किया गया है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रात में भी पुलिसकर्मी राजपथ पर तैनात किए गए हैं। रात में अलग पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होती है, जबकि दिन में अलग पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होती है। आईईडी मिलने से पहले तक राजपथ पर दिन में ही सुरक्षा रहती थी।

दिल्ली पुलिस के साथ खुफिया विभाग (आईबी) व सेना ने सोमवार को राजपथ पहुंचकर गणतंत्र दिवस की परेड की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कई पहलूओं से देखा गया। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए देश के खुफिया विभाग व सेना ने दिल्ली पुलिस को कुछ सुझाव दिए। खास बात ये है कि गणतंत्र दिवस की परेड में सुरक्षा व्यवस्था को 20 जनवरी से कड़ा किया जाता था। मगर इस बार गाजीपुर फूलमंडी में आईईडी मिलने से सुरक्षा व्यवस्था को 15 जनवरी से ही कड़ा कर दिया गया है। परेड से पहले जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद परेड शुरू होगी।

Share:

Next Post

अब नेशनल वॉर मेमोरियल में जलेगी अमर जवान ज्योति

Fri Jan 21 , 2022
नई दिल्ली । इंडिया गेट (India Gate) पर स्थित अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) का आज नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) की ज्योति के साथ विलय कर दिया गया (Merged) । अब ज्योति यहीं जलेगी (Now Jyoti will Burn Here) । भारत ने पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध के 50 साल पूरे […]