उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मीडिया पर प्रतिबंध..जनसंपर्क की संयुक्त संचालक तक को इंट्री नहीं, पूरे प्रदेश के पत्रकारों में हाहाकार

  • उज्जैनिया को भी महाकाल में प्रवेश नहीं मिलेगा

उज्जैन। राष्ट्रपति श्री कोविंद के उज्जैन आगमन पर कवरेज हेतु पूरे प्रदेश के मीडियाकर्मी तैयारी कर रहे हैं लेकिन एक भी पत्रकार को किसी भी कार्यक्रम के कवरेज हेतु अनुमति नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार जनसंपर्क विभाग उज्जैन की संयुक्त संचालक सुश्री देशमुख तक को किसी कार्यक्रम में इंट्री नहीं दी गई है। राष्ट्रपति हेलीपेड पहुंचेंगे और वहाँ पर मीडियाकर्मी की इंट्री नहीं है और इसी प्रकार महाकाल मंदिर में भी कवरेज की कोई व्यवस्था नहीं है। आश्चर्य की बात तो यह है कि महाकाल मंदिर में जनसंपर्क विभाग के द्वारा अधिकृत संतोष उज्जैनिया को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसी प्रकार सुश्री देशमुख को कालिदास अकादमी के कवरेज की सूची से बाहर किया गया है।


आज सुबह सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द कुल्मी द्वारा कलेक्टर आशीषसिंह से चर्चा की गई और पूछा कि पूरे प्रदेश के मीडियाकर्मी उज्जैन आ रहे हैं तथा उज्जैन में भी राष्ट्रीय चैनलों के प्रतिनिधि हैं तो वे इस राष्ट्रीय न्यूज का कवरेज कैसे करेंगे, जबकि हाई सिक्यूरिटी वाले अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैंं। यदि ऐसा होता है तो सिटी प्रेस क्लब अपना विरोध प्रदर्शन करेगा। मीडियाकर्मियों को एक निश्चित स्थान पर सीमित संख्या में कवरेज की अनुमति दी जानी चाहिए, जबकि जनसंपर्क विभाग के ही अधिकारी, कर्मचारियों को प्रवेश नही दिया जा रहा है तो आम पत्रकारों के लिए क्या उम्मीद की जाए..! राष्ट्रपति के उज्जैन में तीन कार्यक्रम हैं लेकिन सभी से पत्रकारों को दूर रखा गया है।

Share:

Next Post

नीले, पीले, गुलाबी और सफेद रंगों में छपवाएंगे मतपत्र

Sat May 28 , 2022
पंचायत चुनाव में मतपत्र छपाई के बुलाए टेंडर, निगम चुनाव वोटिंग मशीन से उज्जैन। निगम के चुनाव तो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से करवाए जाना हैं और महापौर के सीधे चुनाव का भी गजट नोटिफिकेशन कल शासन ने जारी कर दिया। वहीं पंचायतों के चुनाव चूंकि मतपत्रों से होना हैं, लिहाजा उसके लिए आयोग ने पीला, […]