देश

भारत-यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटाया, 22 फरवरी से ऑपरेट करेगी तीन फ्लाइट्स

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच जारी संकट की वजह से वहां पर बड़ी संख्या में भारतीय छात्र और नागरिक (Indian students and citizens) यूक्रेन में फंस गए हैं। ऐसे में इनकी सुरक्षा पर खतरा मंडरा गया है। वहीं, एयर इंडिया (Air India) ने भारतीयों को यूक्रेन से बाहर निकालने के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट (operate flights) करने का फैसला किया है। एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि भारत-यूक्रेन (Indo-Ukraine) के बीच तीन फ्लाइट्स का संचालन होगा।

एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन के बीच तीन फ्लाइट्स को ऑपरेट (operate three flights) करेगी। भारत से ये विमान बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। फ्लाइट्स के लिए बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के जरिए की जा सकती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 20 हजार से अधिक भारतीय छात्र यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं। वर्तमान में रूस से जारी तनाव के चलते छात्रों को भारत वापस बुलाने के लिए सरकार व्यवस्था में जुटी हुई है।


इस संबंध में 17 फरवरी को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए विमानों में सीटों की संख्या (Number of seats in planes) पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने द्विपक्षीय एयर बबल समझौते के तहत भारत और यूक्रेन के बीच संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है, ताकि पूर्वी यूरोपीय देश (east european countries) में फंसे भारतीय स्वदेश लौट सकें। मंत्रालय ने कहा था कि अभी यूक्रेन से यूक्रेनियन इंटरनेशनल एयरलाइंस (Ukrainian International Airlines), एयर अरेबिया (air arabia), फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज (Fly Dubai and Qatar Airways) की उड़ानें संचालित हो रही हैं। अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए आने वाले समय में और उड़ानों का संचालन करने की योजना बनाई जा रही है।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 292 हुए, नए 74

Fri Feb 18 , 2022
इंदौर। 18 फ़रवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 74 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9220 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 9112 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 207080 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 11 है। आज दिनांक […]