व्‍यापार

जनवरी में 4.7 फीसदी रह सकती है खुदरा महंगाई, जून से सस्ता कर्ज संभव

नई दिल्ली। जरूरी वस्तुओं के दाम घटने से जनवरी में खुदरा महंगाई घटकर 4.7 फीसदी पर आ सकती है। बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार, 20 मुख्य वस्तुओं में से 18 की कीमतें घटी हैं। इसका सीधा असर महंगाई के कम होने पर दिखेगा। हालांकि, फरवरी के अब तक के पांच दिनों में भी कुछ वस्तुओं के भाव में गिरावट दिख रही है।


रिपोर्ट के अनुसार, जरूरी वस्तुओं की कीमतें दिसंबर की तुलना में जनवरी में औसतन एक फीसदी तक घटी हैं। यह सितंबर, 2023 के बाद सबसे ज्यादा गिरावट है। इनमें खासकर सब्जियों के दाम तेजी से घटे हैं। ऊर्जा की कीमतें इस दौरान स्थिर रही हैं। जिन सब्जियों के दाम तेजी से घटे हैं, उनमें आलू प्रमुख रूप से है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सभी तरह के खाद्य तेलों के खुदरा दाम भी जनवरी में घटे हैं। इनके अलावा, दालों की कीमतें भी कम हो रही हैं। वनस्पति तेल के दाम जहां 9.7 फीसदी घटे हैं, वहीं मसूर दाल की कीमतें 0.5 फीसदी घटी हैं। आलू के दाम 1.8 फीसदी तक घट गए हैं।

Share:

Next Post

100 एकड़ जमीन की पहली रजिस्ट्री से हुई

Sat Feb 10 , 2024
नई स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी की शुरुआत औद्योगिक विकास निगम इंदौर को नए साल में मिली बड़ी सौगात 2232 हेक्टेयर जमीन पर बन रहा है पीथमपुर सेवन औद्योगिक शहर इंदौर, प्रदीप मिश्रा। नए साल में औद्योगिक विकास निगम इंदौर (एमपीआईडीसी) मतलब मध्यप्रदेश इंडस्ट्री डेवलपमेंट कार्पोरेशन को बड़ी सौगात मिली है । बेटमा गांव के पास बन […]