व्‍यापार

वाहनों की खुदरा बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 17 लाख पार, आगे भी तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली। मजबूत मांग के दम पर देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में फरवरी, 2023 के दौरान दहाई अंक में वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 17,75,424 इकाई पहुंच गई। हालांकि, यह बिक्री कोरोना पूर्व स्तर यानी फरवरी, 2020 के मुकाबले 8 फीसदी कम है। फरवरी, 2022 में खुदरा बाजार में 15,31,196 वाहन बिके थे।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने कुल 2,87,182 यात्री वाहन बिके। यह आंकड़ा फरवरी, 2022 में बिके 11,04,309 यात्री वाहनों से 11% ज्यादा है। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, नए मॉडल की लॉन्चिंग, आपूर्ति में लगातार सुधार, बेहतर बुकिंग-टु-कैसिलेशन अनुपात और शादियों के मौसम की वजह से बिक्री की रफ्तार बनी हुई है।


08% कम वाहन बिके कोरोना पूर्व फरवरी, 2020 के मुकाबले दोपहिया बिक्री में 15% उछाल
आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी, 2023 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 15% बढ़कर 12,67,233 इकाई पहुंच गई। हालांकि, यह बिक्री कोरोना पूर्व स्तर यानी फरवरी, 2020 के मुकाबले 14% कम है। फरवरी, 2022 में कुल 11,04,309 दोपहिया वाहन बिके थे।

इनमें भी बढ़ोतरी
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17% बढ़कर 79,027 इकाई पहुंच गई। हालांकि, फरवरी, 2020 के मुकाबले बिक्री 10 फीसदी कम है। तिपहिया वाहनों की बिक्री में 81 फीसदी की वृद्धि रही। इस दौरान 72,994 तिपहिया वाहन बिके। ट्रैक्टर की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 68,988 इकाई पहुंच गई।

आगे भी तेजी की उम्मीद
शादियों के मौसम के साथ अप्रैल से लागू होने वाले ओबीडी मानदंडों में बदलाव से बिक्री में तेजी आई है। आगे कई त्योहार आने वाले हैं, जिससे बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया से जेल में होगी पूछताछ

Tue Mar 7 , 2023
नई दिल्ली  (New Delhi)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने दिल्ली आबकारी घोटाला (delhi excise scam) मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया है। सीबीआई की हिरासत खत्म होने के बाद सिसोदिया को […]