बड़ी खबर व्‍यापार

एचपी के 6 हजार कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार, जा सकती है जॉब

नई दिल्ली। सोशल मीडिया साइट ट्विटर (social media site twitter), फेसबुक (Facebook) और अमेजन (Amazon) में छंटनी के बाद टेक कंपनी हेवलेट-पैकार्ड (एचपी) (Tech company Hewlett-Packard (HP)) ने भी 4 से 6 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है।


रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले तीन साल में बड़े पैमाने पर छंटनी की योजना बना रही है। दरअसल, अमेरिका में मंदी की आशंका के बीच कई बड़ी कंपनियां अपने खर्चों में कटौती करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है। कंपनी ने बताया कि उसके चौथी तिमाही के राजस्व में 11.2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

उल्लेखनीय है कि एचपी कंप्यूटर बनाने वाली एक अमेरिकी कंपनी है, जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है। एचपी से पहले अपने खर्चों में कटौती को लेकर कई दिग्गज कंपनियों ट्विटर, मेटा यानी फेसबुक, अमेजन के अलावा माइक्रोसॉफ्ट और सेल्सफोर्स ने छंटनी की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कर्मचारियों की छंटनी को लेकर अमेजन इंडिया को श्रम मंत्रालय का समन

Thu Nov 24 , 2022
नई दिल्ली। दिग्गज अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी (Veteran American e-commerce company) अमेजन इंडिया (Amazon India) को जबरन छंटनी (regarding retrenchment) को लेकर केंद्रीय श्रम मंत्रालय (Labor Ministry) ने समन (summons ) भेजकर तलब किया है। मंत्रालय ने कर्मचारी संगठन की शिकायत पर कंपनी के अधिकृत पदाधिकारी को समस्त रिकॉर्ड के साथ बेंगलुरु में उप मुख्य श्रम […]