देश व्‍यापार

कर्मचारियों की छंटनी को लेकर अमेजन इंडिया को श्रम मंत्रालय का समन

नई दिल्ली। दिग्गज अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी (Veteran American e-commerce company) अमेजन इंडिया (Amazon India) को जबरन छंटनी (regarding retrenchment) को लेकर केंद्रीय श्रम मंत्रालय (Labor Ministry) ने समन (summons ) भेजकर तलब किया है। मंत्रालय ने कर्मचारी संगठन की शिकायत पर कंपनी के अधिकृत पदाधिकारी को समस्त रिकॉर्ड के साथ बेंगलुरु में उप मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।


केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से अमेजन को मंगलवार को भेजे गए समन में कहा गया है कि आप (अमेजन) से अनुरोध है कि इस मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड या व्यक्तिगत रूप या किसी अधिकृत प्रतिनिधि के जरिए इस कार्यालय में उपस्थित हों। मंत्रालय को तकनीकी कर्मचारी यूनियन- नेसेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉयीज सीनेट (एनआईटीईएस) ने एक शिकायत में आरोप लगाया है कि अमेजन ने कर्मचारियों की छंटनी के मामले में नियमों का पालन नहीं किया है।

कर्मचारी संगठन ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखे पत्र में यह दावा किया है कि अमेजन के कर्मचारियों को कंपनी से जबरदस्ती हटा दिया गया है। एनआईटीईएस ने दावा किया कि इससे कई लोगों की आजीविका दांव पर लग गई है। गौरतलब है कि अमेजन ने बढ़ती आर्थिक मंदी के बीच अपना खर्च कम करना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन जल्द ही अपने 10 हजार कर्मचारियों को निकाल सकती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के दो नये मामले, तीन मरीज स्वस्थ हुए

Thu Nov 24 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के दो नये मामले (Two new cases of corona in the last 24 hours) सामने आया है, जबकि तीन मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 891 हो गई है। हालांकि, राहत […]