देश

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल,  फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय (international) स्तर पर कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों में एक बार फिर इजाफा होने के बाद सरकार द्वारा दी गई रियायत को झटका लग सकता है। पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने 3 नवम्बर से पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में तेल की कीमत 43 डालर प्रति बैरल से बढक़र 85 डालर के पार चली गई है जो 2014 के बाद का रिकार्ड स्तर है। इस वृद्धि के बाद तेल कंपनियों द्वारा एक बार फिर पेट्रोल -डीजल (petrol-diesel) के दामों में वृद्धि की जा सकती है, जिसके चलते सरकार द्वारा दी गई रियायत को झटका लग सकता है।


पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के अनुसार, आज यानी 10 नवंबर को वाहन ईंधन की कीमतें स्थिर होने के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 103.97 रुपए प्रति लीटर जबकि मुंबई (Mumbai) में 109.98 रुपए प्रति लीटर पर टिका है। वहीं, दिल्ली (Delhi) में डीजल 86.67 रुपये और मुंबई (Mumbai) में 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Share:

Next Post

Bigg Boss 15: अफसाना खान ने की खुद को चाकू से मारने की कोशिश, मेकर्स ने किया शो से बाहर

Wed Nov 10 , 2021
डेस्क। टीवी के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 15’ में आज का एपिसोड बेहद चौंकाने वाला होगा। दरअसल, आज के शो में अफसाना खुद को चाकू से घायल करने की कोशिश करती नजर आएंगी। जिसके बाद शो के मेकर्स ने अफसाना को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रिपॉर्ट्स के अनुसार अफसाना अपकमिंग […]