खेल

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल करने वाले इकलौते भारतीय

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में अपना पांचवा टेस्ट खेल रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में पंत ने वो कमाल कर दिखाया है, जो आज तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी से नहीं हो सका था।

पंत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की पहली पारी में 40 गेंदों में 29 रन बनाए और कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की अहम साझेदारी की। इस 29 रन के साथ ही वह एक खास क्लब में शामिल हो गए।

पंत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली आठ पारियों में लगातार 25 या उससे अधिक का स्कोर बनाया। यह कमाल करने वाले पंत इकलौते खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यह कमाल नहीं किया था। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले आठ पारियों में क्रमश: 25, 28, 36, 30, 39, 33, 159* और 29 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वॉली हेमंड, विवियन रिचर्ड्स और रुसी सुरती के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

Share:

Next Post

MP : और 10 विधायक मिले संक्रमित, अब तक 52

Mon Dec 28 , 2020
स्पीकर के कक्ष में आज शपथ लेंगे नवनिर्वाचित विधायक भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की शीतकालीन सत्र स्थगित हो गया है। लेकिन प्रोटेन स्पीकर रामेश्वर शर्मा की मौजूदगी में सभी 28 नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ के बाद सदन की कार्रवाई स्थगित हो जाएगी। हालांकि मध्यप्रदेश शीतकालानी सत्र स्थगित हो गया है। […]