खेल

ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर शून्य पर हुए आउट, सुनील गावस्कर ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक होता जा रहा है। भारत के 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दो विकेट गंवाकर 100 रन से अधिक बना लिए हैं। इससे पहले तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की।

दोनों ने इस दौरान अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर बनाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 12 रन के अंदर पुजारा-रहाणे और फिर पंत आउट हो गए। पंत बिना कोई रन बनाए शून्य पर पवेलियन लौटे। इसके बाद पूरी भारतीय टीम 266 रन पर ही ऑलआउट हो गई।


पुजारा और रहाणे ने अपनी खोई हुई लय को हासिल किया तो वहीं पंत ने फिर से निराश किया। पहली पारी में 17 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए। पंत को रबाडा ने विकेटकीपर वेरेन के हाथों कैच कराया। वहीं पंत के आउट होने के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई।

दिग्गज गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान पंत द्वारा खेले गए शॉट पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि इसके लिए कोई बहाना नहीं दिया जा सकता। इसमें आपका यह नेचुरल खेल है जैसी बकवास बात भी स्वीकार नहीं की जाएगी क्योंकि उन्हें शुरुआत में बड़ा हिट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी।’

गावस्कर ने गुस्से में इसे गैरजिम्मेदाराना तक कहा। उन्होंने कहा, ‘आपको यहां थोड़ी जिम्मेदारी उठानी चाहिए थी, वहां पुजारा और रहाणे गेंदों को अपने शरीर पर झेल रहे हैं और आप इस तरह का विकेट फेंक रहे हैं।’

Share:

Next Post

तिहाड़ जेल में एक साथ 5 कैदियों ने खुद को किया घायल, फिर आत्महत्या की कोशिश

Thu Jan 6 , 2022
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कैदियों ने सामूहिक आत्महत्या (mass suicide) करने की कोशिश की। कैदियों ने पहले किसी नुकीली चीज से खुद को घायल किया फिर फंदे से लटकने का प्रयास किया। इस मामले की जानकारी जेल स्टाफ को मिली, जिसके बाद उन्हें बचाया गया फिर और घायल कैदियों को अस्पताल […]