उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

ट्रेनों में बढ़ रही लगातार चोरी…रेलवे सुरक्षा बल ने स्पेशल टीम लगाई

उज्जैन। इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक रेलवे सुरक्षा बल के थाने पर ट्रेनों में चोरी, मारपीट और छेड़छाड़ सहित अन्य तरह के ढाई हजार से ज्यादा केस दर्ज कर लिए हैं। इतना ही नहीं रेलवे पुलिस ने चोरी की घटना रोकने के लिए स्पेशल टीम भी लगाई है।
आरपीएफ थाना प्रभारी पी.आर. मीना ने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर अब तक ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों ने चोरी, मारपीट और छेड़छाड़ सहित महिलाओं और विकलांगों को सीट के लिए परेशान करने, फेरी वालों द्वारा मुसाफिरों को अभद्रता सहित किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने व जबरन रुपए मांगने जैसी शिकायतें दर्ज कराई हैं।


इस तरह के 2700 से अधिक शिकायतें यात्री कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में फेरी लगाकर सामान बेचने वालों की अधिक शिकायतें होने से विभाग ने इसके लिए स्पेशल टीम लगा रखी है। इसके अलावा चोरी को रोकने के लिए भी आरपीएफ की स्पेशल टीम अलग से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि भोपाल से शाजापुर और यहां से उज्जैन स्टेशन तक किन्नर भी लोगों को परेशान करते हैं। आए दिन शिकायत कर नकली किन्नरों और बहरुपियों की धरपकड़ भी लगातार की जा रही है।

Share:

Next Post

GST के छापों के बाद उज्जैन में पटाखा की खरीदी बिल से होने लगी

Mon Oct 17 , 2022
खेरची वालों को भी दे रहे पक्के बिल, पहले कच्ची चि_ी पर हो रहा था व्यापार उज्जैन। लंबे समय बाद पटाखा व्यापारियों पर टैक्स चोरी को लेकर पड़े छापे के बाद अब थोक व्यापारी बिल बनाकर दे रहे हैं। यहां तक कि जीएसटी विभाग से डरे व्यापारी अब खेरची वालों को भी 18 प्रतिशत जोड़कर […]