बड़ी खबर

अग्निपथ योजना के विरोध में राजद, वामदलों का राजभवन तक पैदल मार्च


पटना । सेना में भर्ती (Recruitment in the Army) की नई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार (Bihar) में बुधवार को मुख्य विपक्षी पार्टी (Main Opposition Party) राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और वामदलों (Left Parties) के नेताओं ने विधानसभा से राजभवन तक (Assembly to Raj Bhavan) पैदल मार्च किया (March on Foot) । इस मार्च में इन दलों के विधायक, विधान पार्षदों ने भाग लिया। हालांकि इस मार्च से कांग्रेस ने अपनी दूरी बनाए रखी।


राजद और वामदलों के विधायक और विधान पार्षद विधान सभा परिसर में एकत्रित हुए और राजभवन मार्च किया। इस मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव भी उपस्थित रहे। मार्च करते हुए तेजस्वी यादव ने अग्निपथ को सेना को कमजोर करने वाली योजना बताते हुए कहा कि देश का हर युवा इस योजना के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि एक ओर युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और दूसरी ओर चार साल की नौकरी दे रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि राजद युवाओं के साथ है और इस मुद्दे को लेकर हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ते रहेंगे। उन्होंने इस योजना को वापस लेने की मांग की। तेजस्वी यादव ने कहा कि अग्निपथ के माध्यम से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जिन लोगों की केवल भर्ती रह गई थी, अब उनको फिर से सारी प्रक्रिया करनी पड़ेगी। सबसे बड़ा सवाल है कि, 4 साल बाद नौजवान क्या करेंगे? हम नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

Share:

Next Post

Health Tips: आयुर्वेद में औषधी समान है शहद, इस तरह सेवन करने से मिलेंगे गजब के फायदे

Wed Jun 22 , 2022
नई दिल्‍ली। किचन में मौजूद शहद का इस्तेमाल हम स्वाद और स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए करते हैं. शहद को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. शहद (Honey) को आयुर्वेद में औषधी (medicine in ayurveda) के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. शहद के ज्यादा फायदे उठाने के लिए कई लोग इसे कई […]