देश

मुंबई की अंगदिया फर्म में लूटपाट, हथियारबंद 77 लाख रुपये से अधिक की नकदी लेकर भागे

मुंबई । महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई (Mumba) के पूर्वी उपनगर मुलुंड में पांच अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कथित तौर पर एक अंगिदिया कंपनी (Angadiya firm) को लूट लिया और 77 लाख रुपये से अधिक की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस (Police) ने इस घटना पर मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।

इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर पंच रास्ता इलाके में अंगड़िया सेवाएं प्रदान करने वाली एक दुकान पर हुई। उन्होंने कहा कि पांच लोगों ने परिसर में प्रवेश किया और मालिक और एक अन्य कर्मचारी को रिवॉल्वर से धमकाने लगे। इसके बाद मौके से 77 लाख रुपये से अधिक नकद लेकर फरार हो गए।



पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, मामले में पुलिस ने दुकान और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। बता दें, अंगदिया फर्म एक शुल्क के लिए अधिकतम 24 घंटों के भीतर धन, हीरे और आभूषणों के हस्तांतरण जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

Share:

Next Post

अमिताभ सेमत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके इस अभिनेता का हार्ट अटैक से निधन

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्ली । अपने जमाने के अभिनेता रमेश देव (Ramesh Deo) का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. रमेश देव (Ramesh Deo) ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, वे मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे और कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया. रमेश देव का निधन हार्ट अटैक […]